दोनों हाथों में तलवार लेकर तलवारबाजी करते म.प्र के CM मोहन यादव का वीडियो वायरल

admin

MP’s new CM Mohan Yadav can brandish swords & degrees, has strong RSS links

#WATCH_VIDEO | MP's new CM Mohan Yadav can brandish swords & degrees, has strong RSS links
MP’s new CM Mohan Yadav

#देखें_वीडियो | दोनों हाथों में तलवार लेकर तलवारबाजी करते म.प्र के CM मोहन यादव का वीडियो वायरल

#WATCH_VIDEO | MP’s new CM Mohan Yadav can brandish swords & degrees, has strong RSS links

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव न सिर्फ राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं। बल्कि मोहन यादव दोनों हाथों से तलवारबाजी के भी बड़े धुरंधर हैं। दरअसल उनके नाम का सीएम के रूप में घोषणा होते ही मोहन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में मोहन सिंह यादव दोनों हाथ से तलवारबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं। दोनों हाथों से तलवारबाजी करते हुए उनका वीडियो पर कमेंट कर सोशल मीडिया में तरह-तरह के बातें कर रहे हैं।

मोहन सिंह यादव ये तलवारी बाजी संगठन के एक कार्यक्रम में करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस प्रदर्शन के जरिए वे बता रहे हैं कि एबीवीपी में उनकी ट्रेनिंग कितनी मजबूती से हुई है। सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई लोग उनको दोनों हाथों से तलवारीबाजी करते देख गौरवान्वित हो रहे हैं।

इस समय मोहन यादव सिर्फ एमपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा के केंद्र में हैं। हर कोई उनसे जुड़े रोचक तथ्य सोशल मीडिया पर सामने रख रहा है तो कई लोग उनके साथ खिंचाई गईं फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं। मोहन यादव सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं।

1982 में मोहन यादव को पहली बार छात्र संघ का सह सचिव बनाया गया था। 1984 में वह छात्र संघ के अध्यक्ष और एबीवीपी के नगर मंत्री चुने गए थे। 1989 में मोहन यादव को मध्य प्रदेश इकाई की परिषद के मंत्री नियुक्त किया गया है। साथ ही 1991 में राष्ट्रीय परिषद का मंत्री बनाया गया।

2002 में मोहन यादव को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यकारी परिषद का सदस्य बनाया गया था। ये 2011 में उन्हें पहली बर दर्जा प्राप्‍त कैबिनेट मंत्री बने थे। मोहन पहली 2013 में उन्होने पहली बार उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव जीता और विधायक निर्वाचित हुए। 2018 में उन्होने दूसरी बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए। ये 2020 में बीजेपी की सरकार बनने पर मोहन यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाकिस्तान में सेना के चेकपोस्ट पर आत्मघाती आतंकी हमला, 23 जवानों की मौत

Pakistan | Militant suicide truck attack kills 23 Pakistani soldiers
Pakistan | Militant suicide truck attack kills 23 Pakistani soldiers

You May Like

error: Content is protected !!