वीडियो | धोखा, साजिश और फरेब करती है भाजपा, सत्ता में रही तो छीन लेगी वोट देने का अधिकार: अखिलेश यादव

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | BJP cheats, conspiracies and cheats, will take away the right to vote if it is in power: Akhilesh Yadav

#देखें_वीडियो धोखा, साजिश और फरेब करती है भाजपा, सत्ता में रही तो छीन लेगी वोट देने का अधिकार: अखिलेश यादव

#WATCH_VIDEO | BJP cheats, conspiracies and cheats, will take away the right to vote if it is in power: Akhilesh Yadav

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग एक होकर भाजपा को हटाने में लग जाएं। बीजेपी धोखा, साजिश, फरेब, झूठ बोलती है। जिस तरह रामपुर के उपचुनाव में देखा गया लोगों को वोट डालने के लिए घर से नहीं निकलने दिया गया।

https://youtu.be/3KD03tyCsKs
#WATCH_VIDEO | BJP cheats, conspiracies and cheats, will take away the right to vote if it is in power: Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी यदि सत्ता में और रही तो वोट डालने का भी अधिकार छीन लेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने जो एक वोट का अधिकार दिया था, अगर भारतीय जनता पार्टी रही तो वह भी छीन लेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज में पूर्व माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल के निधन पर शोक संवेदना के लिए आए थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कन्नौज में जब भी कोई कार्यक्रम होता है, वह आते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव पार्टी सिंबल से लड़ाएगी। साइकिल चिह्न् से प्रत्याशी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। रामपुर और मैनपुरी में हुए उपचुनाव पर कहा कि पुलिस-प्रशासन ने मतदाताओं को निकलने ही नहीं दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक आरक्षण नहीं आया था लेकिन चेयरमैन पद का आरक्षण आ गया है। जिलों में कमेटियां और इकाइयां बनीं हैं। एसपी से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रस्ताव आदि जल्द भेजने को कहा। अखिलेश ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी के मेयर और चेयरमैन हैं, वहां गंदगी देखने को मिलती है। डेंगू भी वहीं फैला है। निकाय चुनाव के लिए एसपी पूरी तरह से तैयार है। चुनाव में अच्छा प्रदर्शन होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो संविधान डॉ. आंबेडकर ने दिया और सिद्धांत राममनोहर लोहिया ने दिया, सभी लोग एक होकर भाजपा को हटाने में लग जाएं। भाजपा धोखा, साजिश, फरेब, झूठ बोलती है। जिस तरह रामपुर के उपचुनाव में देखा गया लोगों को वोट डालने के लिए घर से नहीं निकलने दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कश्मीर के 8 और पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग कश्मीर फाइट से मिली धमकी, 4 ने दिया इस्तीफा

8 scribes working in Kashmir received threat from terrorists online: Govt
8 scribes working in Kashmir received threat from terrorists online: Govt

You May Like

error: Content is protected !!