उप्र के शामली में निकाय की बैठक में दंगल, जमकर चले लात-घूंसे, एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

admin

Uttar Pradesh | Kicks, Punches Fly as Municipal Council Members Thrash Each Other in Shamli

Uttar Pradesh | Kicks, Punches Fly as Municipal Council Members Thrash Each Other in Shamli
Uttar Pradesh | Kicks, Punches Fly as Municipal Council Members Thrash Each Other in Shamli

उत्तर प्रदेश के शामली में म्यूनिसिपल मीट में जमकर लात-घूंसे चले। नगरपालिका परिषद के कुछ सदस्य बैठक के दौरान एक-दूसरे से भिड़ गए। सदस्य एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाते नजर आए। बैठक में मौजूद लोगों ने खुद को दूसरों से बचाने के लिए वहां मौजूद मेजों तक को उठा लिया। एक सदस्य ने तो कुर्सी पर चढ़कर दूसरे सदस्य के ऊपर कूदने की कोशिश की।

Uttar Pradesh | Kicks, Punches Fly as Municipal Council Members Thrash Each Other in Shamli

शामली नगर पालिका का मीटिंग हॉल गुरुवार को जंग का मैदान बन गया. यह हंगामा उस वक्त हुआ जब नगर अध्यक्ष अरविंद संगल और विधायक प्रसन्न चौधरी बोर्ड बैठक ले रहे थे. इसी दौरान सभासदों में जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह मारपीट 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की चर्चा के दौरान हुई है.

बता दें कि मामला शामली नगर पालिका परिषद का है, जहां पर विकास कार्यों को लेकर गुरुवार की शाम दूसरी बार बोर्ड बैठक की जा रही थी. वहीं बोर्ड बैठक नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल और रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी की मौजूदगी में हो रही थी. इस दौरान बोर्ड बैठक में पुलिस भी मौजूद थी.

विकास कार्यों को लेकर विवाद

दरअसल मीटिंग के दौरान दो सभासदों के बीच विकास कार्यों को लेकर विवाद हो गया. वहीं विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों सभासदों में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्रि बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं.

एक दूसरे के ऊपर बरसाए लात-घूंसे

बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में वार्ड नम्बर 8 से सभासद अजीत निर्वाल अपने वार्ड की समस्या और पूर्व में पास हुए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बात कर रहे थे. उसी दौरान वार्ड नंबर. 2 से बॉबी के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. दोनों सभासदों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लात-घूंसे चलाए. वहीं मारपीट के बाद बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल बोर्ड बैठक में हुई मारपीट चर्चा का विषय बनी हुई है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2023 में इन अफवाहों ने खूब बटोरी सुर्खियां, जानें कितना सच कितना झूठ?

True or false? How much is fake news influencing our lives in 2023?
True or false? How much is fake news influencing our lives in 2023?

You May Like

error: Content is protected !!