TMC सांसद डेरेक ओब्रायन पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड

admin

TMC MP Derek O’Brien suspended from Rajya Sabha for remainder of Winter Session

TMC MP Derek O'Brien suspended from Rajya Sabha for remainder of Winter Session
TMC MP Derek O’Brien suspended from Rajya Sabha for remainder of Winter Session

टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान बाधा डाली। उन्हें पहले भी सस्पेंड किया जा चुका है।

TMC MP Derek O’Brien suspended from Rajya Sabha for remainder of Winter Session

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओब्रायन को संसद के शीतकालीन सत्र के शेष भाग से सस्पेंड कर दिया गया है। डेरेक ओब्रायन पर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है, जिसे लेकर उनपर कार्रवाई हुई है। लोकसभा में बुधवार दोपहर हुई सुरक्षा में चूक के बाद गुरुवार (14 दिसंबर) को एक बार फिर से संसद दोबारा शुरू हुई। आरोप है कि इस दौरान ओब्रायन ने राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डालना शुरू किया, जिस पर उन्हें सदन से जाने को कहा गया।

दरअसल, डेरेक ओब्रायन ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर चर्चा की मांग की थी। लेकिन इस पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद का नाम लिया और उन्हें तुरंत सदन से बाहर जाने का आदेश दिया। धनखड़ ने कहा, डेरेक को तुरंत सदन छोड़ने के लिए कहा जाता है।

उनका कहना है कि वह सभापति की अवहेलना करेंगे। डेरेक ओ’ब्रायन का कहना है कि वह नियमों का सम्मान नहीं करेंगे। यह एक गंभीर कदाचार है। यह एक शर्मनाक घटना है। सभापति ने कहा कि सांसद का आचरण ठीक नहीं है।सभापति ने कहा कि डेरेक ओ’ब्रायन नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में आ गए। कल सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर उन्होंने न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि सदन की कार्यवाही में बाधा डाली है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

3 की मौत 30 से अधिक घायल, रेलवे के खिलाफ FIR, जानें पूरा मामला...

FIR against Railways in case of water tank collapse at Bardhaman station, 3 died, more than 30 were injured.
FIR against Railways in case of water tank collapse at Bardhaman station, 3 died, more than 30 were injured.

You May Like

error: Content is protected !!