बंगाल में BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के बिना अनुमति कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़, 3 महिलाओं की मौत
Three women killed in stampede at BJP leader Shubhendu Adhikari’s blanket distribution program in West Bengal
कोलकाता: पश्चिम बर्धमान के आसनसोल में बुधवार शाम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक भगदड़ की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई, जब शुभेंदु अधिकारी अपना भाषण खत्म कर कार्यक्रम स्थल से चले गए. इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल के पूर्व मेयर और बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी ने किया था. घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुभेंदु अधिकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.
बिना अनुमति बीजेपी ने की रैली
वहीं इस हादसे को लेकर टीएमसी ने शुभेंदु अधिकारी पर हमलावर हो गई है. उसने इस हादसे के लिए नेता प्रतिपक्ष को दोषी ठहराया है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहते हैं बीजेपी ने पुलिस की अनुमति के बिना इस अवैध रैली का आयोजन किया. गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया. आसनसोल पुलिस के सूत्रों ने भी बताया कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी.
शुभेंदु को माफी मांगनी चाहिए
कुणाल घोष ने आगे कहा- मैं भाजपा नेताओं को बताना चाहता हूं कि वे एक पागल व्यक्ति को अपनी पार्टी की बागडोर देकर क्या कर रहे हैं? शुभेंदु अधिकारी को इस हादसे के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्हें इस हादसे के लिए जवाबदेह क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए?



В pin-up casino вход осуществляєтся с главного сайта и естьздесь минимальное количество ставок, которое игрок должен сделать, чтобы иметь возможность вывести деньги c .
leakygutfix.com