पार्टी नेताओं ने ही खोला तृणमूल सांसद के खिलाफ मोर्चा, मां काली पर दिया था बयान

MediaIndiaLive

देहरादून: मां काली पर बयान देकर फंसी तृणमूल कांग्रेस सांसद को राहत मिलती नहीं दिख रही है। पार्टी के नेता ही लगातार उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने मोइत्रा के बयान पर आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भी सफाई दी है। 

देव ने कहा कि कोई भी सीएम बनर्जी का अपमान नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘पूरा बंगाल जानता है कि ममता बनर्जी मां काली के बारे में क्या सोचती है और उस विचार को कोई नहीं बदल सकता।’

खास बात है कि मां काली पर बयान के बाद खड़े हुए विवाद पर मोइत्रा को बनर्जी की तरफ से कोई समर्थन नहीं मिला था।

इससे पहले टीएमसी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने भी कहा था कि पार्टी मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा था, ‘जो उन्होंने पोस्टर और मां काली को लेकर कहा था, वह पूरी तरह अस्वीकार्य है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छुट्टी न मिलने पर सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली

देहरादून: छुट्टी न मिलने को लेकरक नाराज़ चल रहे सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार दीI इससे पूर्व उसने अपनी पत्नी व बेटी को अपने घर पर बंधक बनाया थाI जवान जोधपुर के सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र परिसर में कर्यरत था| डीसीपी जोधपुर ईस्ट अमृता दुहन ने जानकारी […]

You May Like

error: Content is protected !!