तेलंगाना के सीएम ने भाजपा मुक्त भारत बनाने के लिए मांगा लोगों का साथ

MediaIndiaLive

देहरादून: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों को 2024 में भारतीय जनता पार्टी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए I इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर भविष्य में किसानों की सरकार आएगी I

उन्होंने कहा, ‘हम सबको संकल्प लेना चाहिए और 2024 में ‘भाजपा मुक्त भारत’ बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए I हम लोगों को इस नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए I तभी हम देश को बचा सकते हैं, नहीं तो देश को बचाने का दूसरा कोई रास्ता नही है’ I

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह ‘गुजरात मॉडल’ का सब्जबाग दिखा कर प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन असल में इस पश्चिमी प्रदेश में जहरीली शराब निर्बाध रूप से मिल रही है, जहां इस पर रोक है I

राव ने आरोप लगाया, ‘गुजरात में जहां शराबबंदी लागू है, वहां जहरीली शराब से करीब 70 से 75 लोगों की मौत हो गई I

उन्होंने कहा, ’26 राज्यों के लगभग 100 किसानों ने हैदराबाद में मुझसे मुलाकात की और टीआरएस सरकार की किसान समर्थक और अन्य महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की I उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि हम (टीआरएस) राष्ट्रीय राजनीति में उतरें I

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने दुग्ध उत्पादों को भी नहीं छोड़ा और कपड़ों पर जीएसटी बढ़ने से बुनकरों के हाल बेहाल हैं, जबकि एनपीए के नाम पर 12 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ माफ करके जनता के पैसे की ‘कॉरपोरेट लूट’ करवा दी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिलेश यादव ने एनसीआरबी की रिपोर्ट को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने एनसीआरबी की रिपोर्ट को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना
'If BJP comes to power again, eople may lose their voting right: Akhilesh

You May Like

error: Content is protected !!