बड़ा हादसा टला, बिहार में राहुल की रैली का मंच टूटने से मचा हड़कंप

admin

Stir after the stage of Rahul’s rally broke down in Bihar

पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पालीगंज में राहुल गांधी की रैली में मंच टूट गया, जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं लगी.

Stir after the stage of Rahul’s rally broke down in Bihar

बिहार के पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पालीगंज में राहुल गांधी की रैली में बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, जिस वक्त राहुल गांधी मंच पर मौजूद थे, उसी वक्त मंच टूटकर गिर गया. यह रैली पालीगंज स्थित कृषि फार्म में आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद थे.

हालांकि बाद में मंच को सही करके रैली की शुरुआत की गई. इस दौरान पालीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ’17 महीने में जो काम किया, वह 17 सालों में भी मुख्यमंत्री नहीं कर पाएंगे. नीतीश कुमार ने कहा था 14 में आए हैं 24 में जाएंगे. गरीब और आरक्षण की बात करने वाले को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.’

वहीं राहुल गांधी के बिहार दौरे पर जेडीयू ने निशाना साधा है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘कांग्रेस पिछले 30-35 सालों से बिहार से गैर हाजिर है. आरजेडी की साए में पल-बढ़कर कांग्रेस बड़ी हो रही है. आरजेडी कई अवसर पर कांग्रेस के प्रदर्शन से क्षुब्ध दिखाई दे रही है. पिछली बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जो सीट दी गई थी, उसमें आरजेडी की इच्छा के मुताबिक नतीजे नहीं निकले थे. लेकिन कांग्रेस है कि मानती नहीं. कांग्रेस सीट बढ़ाकर नेताओं के परिजनों के लिए आरक्षित करती है. परिवारवाद कोई एक परिवार का नहीं है पूरे कांग्रेस परिवार का होगा. जो नेता रिटायर हो रहे हैं उनके परिवारों को सीट चाहिए. जो नेहरू की गांधी की पटेल की विरासत थी, वो समाप्त हो चुकी है सदाकत आश्रम राजनीतिक शरणार्थियों का अड्डा बन गया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिसार में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 4 गंभीर, बेटी का रिश्ता तय कर आ रहे थे

Five Killed, 4 Injured in Car Accident in Hisar
Five Killed, 4 Injured in Car Accident in Hisar

You May Like

error: Content is protected !!