देहरादून: महाराष्ट्र में शिवसेना की अंदरूनी कलह के चलते पार्टी के बड़े नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बागी विधयाकों को एक बार फिर सख्त लहजे में चेतावनी दी हैI राउत ने अपने ट्वीट के जरिये एकनाथ शिंदे से लेकर सभी बागी विधायकों पर हमला बोला हैI ट्विटर पर दिए बयान में उन्होंने सभी बागियों को कहा है कि वापस चौपाटी तो आना ही पडेगाI इसके अलावा संजय राउत ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि गुवाहाटी बैठकर सलाह न दें, असली शिवसैनिकों के बीच आयें वो तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने अभी संयम नहीं खोया हैI
शिवसेना नेता संजय राउत लगातार बागी विधायकों पर बयानों के जरिये हमला बोल रहे हैं । इस बार उन्होंने बागियों को धमकी देते हुए कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना नाम का इस्तेमाल ना करें बल्कि अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें, तब वोट मांगें। कहा कि यहां लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा रखते हैं। राउत ने आगे कहा, उन्हें जो करना है करने दो, मुंबई तो आना ही पड़ेगा ना। वहां बैठकर हमें क्या सलाह दे रहे हैं, लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं’ लेकिन हमने अभी संयम रखा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है “कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में”I
बता दें कि बागी नेताओं का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे गुट ने भी नई पार्टी “शिवसेना बालासाहेब” का एलान कर चुके हैं। शिंदे गुट का दावा है कि उनके समर्थन में शिवसेना के 38 विधायक हैं। वहीं संजय राउत ने कहा कि शिवसेना को कोई हाईजैक नहीं कर सकता है।
https://whyride.info/ – whyride
Article writing is also a fun, if you be familiar with then you can write or else it is complex to write.
https://siricinema.com/2023/04/1xbet-mobile-parier-via-votre-telephone-portable-bonus-10000-xof/ – siricinema.com