शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान

MediaIndiaLive

Sharad Pawar announces resignation as NCP chief

Sharad Pawar announces resignation as NCP chief
Sharad Pawar announces resignation as NCP chief

शरद पवार NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

Sharad Pawar announces resignation as NCP chief

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है। शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है। शरद पवार ने कहा, ‘मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’ शरद पवार के इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है और एनसीपी के कार्यकर्ता शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। शरद पवार का कहना है कि वह एनसीपी के अध्यक्ष पद से रिटायर हो रहे हैं। लेकिन एनसीपी के कार्यकर्ता उनसे ये फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

इस मौके पर शरद पवार ने कहा कि मैंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी काफी सालों तक निभाई और लंबे समय तक मुझे पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिला। अब चाहता हूं कि कोई और जिम्मेदारी संभाले। इसलिए एनसीपी अध्यक्ष पद से रिटायर हो रहा हूं।

सियासत में हलचल तेज

महाराष्ट्र की सियासत में शरद पवार के इस ऐलान के बाद हलचल तेज हो गई है। हालही में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में अगला सीएम एनसीपी का ही होगा। वहीं पाटिल के इस बयान पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा था, ‘जयंत पाटिल ने सीएम पद का जो दावा किया है, नेता इस तरह का बयान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए देते हैं। लेकिन सीएम पद पर कौन सी पार्टी का नेता बैठेगा, यह महाविकास अघाड़ी के नेता बात करके तय करेंगे। जयंत पाटिल को दावा करने दीजिए, सीएम महाविकास अघाड़ी का होगा।’

सीएम पद को लेकर क्यों हैं चहल-पहल?

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला शिवसेना के 16 विधायकों की योग्यता को लेकर आना बाकी है। ये विधायक शिवसेना में बगावत करके बीते साल शिंदे गुट में शामिल हो गए थे। इन विधायकों में सीएम एकनाथ शिंदे भी हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आएगा, वह तो बाद की बात है लेकिन आशंका अभी से जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में वर्तमान सरकार गिर सकती है और शिंदे का सीएम पद जा सकता है। ऐसे में चर्चा इस बात की है कि सीएम किस पार्टी का बनेगा

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऐसे आजाद कर दिए गए बिलकिस बानो के दोषी! दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट में बताया रिहाई के लिए दस्तावेज में क्या छिपाया गया?

Big disclosure in Bilkis Bano case! So the culprits were set free like this! Know what was hidden in the document for release?
Supreme Court Asks Registry To Obtain Instructions From CJI For Listing Bilkis Bano Case Convicts' Application To Extend Time To Surrender

You May Like

error: Content is protected !!