राहुल गांधी पर सावरकर के पोते ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

MediaIndiaLive

Savarkar’s grandson lodges complaint against Rahul Gandhi for ‘insulting’ him

Savarkar's grandson lodges complaint against Rahul Gandhi for 'insulting' him
Savarkar’s grandson lodges complaint against Rahul Gandhi for ‘insulting’ him

सावरकर समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के बयान का विरोध करते हुए नासिक, सोलापुर समेत कई जगहों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. रणजीत सावरकर ने राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग की है.

Savarkar’s grandson lodges complaint against Rahul Gandhi for ‘insulting’ him

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा का आज (17 नवंबर, गुरुवार) 11 वां दिन है. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनायक दामोदर सावरकर द्वारा अंग्रेजी सरकार को लिखी चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी और उनसे कहा था, ‘सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं.’ राहुल गांधी के इस बयान से सावरकर के पोते रणजीत सावरकर भड़क गए. उन्होंने राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी.

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘सर मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं, मैने नहीं लिखा, सावरकर जी ने अंग्रेजों को लिखा था.’ गांधी, नेहरू, पटेल भी जेल में गए. उन्होंने माफी नहीं मांगी. लेकिन सावरकर ने माफी मांग ली. वे अंग्रेज सरकार के लिए काम करते थे.

नेहरू जी भी पलट गए थे, गांधी जी ने भी माफी मांगी थी- रणजीत सावरकर

इसके जवाब में रणजीत सावरकर ने कहा कि देशद्रोह सावरकर ने नहीं, नेहरू ने किया और पत्र दिखाने पर ही आऊं तो यह भी दिखाया जा सकता है कि गांधी जी ने भी माफी मांगी थी. रणजीत सावरकर ने कहा कि उस वक्त शिष्टाचार के नाते इस तरह का पत्र लिखे जाने का रिवाज था. ऐसे पत्र शिष्टाचार के तहत लिखे जाते थे लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तीन दिनों में लेडी माउंटबेटन से मिलकर जल्दबाजी में भारत का विभाजन स्वीकार कर लिया था और उनके ऐसा करने से 20 लाख हिंदुओं का कत्ल हुआ था. रणजीत सावरकर ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सावरकर पर अटैक एक रणनीति का हिस्सा है. वे हिंदुत्व के प्रणेता थे. उनपर अटैक कर हिंदुत्व को कमजोर करने की रणनीति है.

भारत जोड़ो यात्रा नहीं, भारत तोड़ो यात्रा – रणजीत सावरकर

रणजीत सावरकर ने कहा कि ब्रिटिश सरकार से पेंशन लेने का कहीं कोई सबूत नहीं है. 27 सालों तक सजा भोगने वाले सावरकर अकेले नेता थे. अंग्रेजों के रिकॉर्ड में उन्हें मोस्ट डेंजरस मैन कहा गया है. उन्हें पेंशन की क्या जरूरत थी. वे बैरिस्टर थे, लाखों रुपए कमा सकते थे. रणजीत सावरकर ने कहा कि 1921 में नेहरू जी ने जनता से टैक्स ना भरने का आह्वान किया था. जेल होने के बाद खुद टैक्स भर दिया. ऐसे कई उदाहरण है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं भारत तोड़ो यात्रा कर रहे हैं.

कैबिनेट मीटिंग में राहुल के बयान का बहिष्कार, महाराष्ट्र में कई जगह प्रदर्शन

सावरकर से जुड़े इस विवाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. आज महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में राहुल गांधी के इस बयान की भर्त्सना की गई. महाराष्ट्र के ठाणे, नागपुर, सोलापुर और नासिक समेत अलग-अलग ठिकानों पर राहुल गांधी के विरोध में सावरकर समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया कि कल (18 नवंबर, शुक्रवार) को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कालाे झंडे दिखाएं. बीजेपी के मुंबई उपाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि राहुल गांधी बेअक्ल हैं. इंदिरा गांधी का एक पत्र राहुल जी ने नहीं पड़ा है. इंदिरा जी ने अपने एक पत्र में वीर सावरकर की बहादुरी को याद किया है.

‘भारत जोड़ो यात्रा पर रोक लगाएं’- ‘हिम्मत है तो यात्रा रोक कर दिखाएं’

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल मुंबई की एक सभा में कहा कि राहुल गांधी वीर सावरकर को लेकर इतना नीच बयान दे रहे हैं और आदित्य ठाकरे राहुल गांधी से जाकर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गले मिल रहे हैं. कल शिंदे गुट के राहुल शेवाले ने मांग की थी कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र में ही रोक दिया जाए. इसके जवाब में आज राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके साथ लाखों कार्यकर्ता हैं, अगर हिम्मत है, तो रोक कर दिखाएं.

राहुल गांधी के बयान से उद्धव ठाकरे ने किया किनारा

इसका जवाब आज उद्धव ठाकरे ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कह कर दिया कि वे राहुल गांधी के बयान से सहमत नहीं हैं. लेकिन सावरकर और अन्य क्रांतिकारियों ने अपने बलिदान से जो देश को आजादी दी, आज वो आजादी और संविधान खतरे में है. इसलिए इसे बचाने के लिए वे किसी के भी गले मिल सकते हैं. अगर बीजेपी महबूबा मुफ्ती के साथ जा सकती है तो ठाकरे गांधी के साथ क्यों नहीं जा सकते? उद्धव ठाकरे ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग ना लेने वाले इस बारे में बयानबाजी कर रहे हैं. आज बालासाहेब की पुण्य तिथि है, इसी सिलसिले में उद्धव ठाकरे उन्हें श्रद्धांजलि देने बालासाहेब ठाकरे स्मृति स्थल पर पहुंचे थे.

‘राहुल से गले मिलने वाले आदित्य का करें गोमूत्र से शुद्धिकरण’

लेकिन इससे एक दिन पहले बुधवार को सीएम एकनाथ शिंदे यहां श्रद्धांजलि देने अपने गुट के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. उनके जाने के बाद ठाकरे गुट के नेताओं ने गोमूत्र से स्मृति स्थल का शुद्धिकरण किया और कहा कि गद्दारों के आने से यह जगह अपवित्र हो गई है. इस पर शिंदे गुट ने कहा कि शुद्धिकरण आदित्य ठाकरे का करना जरूरी है जो सावरकर पर नीच वक्तव्य देने वाले राहुल गांधी से गले मिलते हैं.

‘सावरकर से इतना प्यार तो क्यों नहीं उन्हें भारत रत्न दे देते, किसने रोका है?’

इसके जवाब में संजय राउत ने कहा कि सावरकर हमारे तो आदर्श हैं. दो ही हिंदू हृदयसम्राट हुए हैं- सावरकर और बालासाहेब ठाकरे. लेकिन उन्हें (बीजेपी, फडणवीस) अगर सावरकर से इतना ही प्यार है तो क्यों नहीं वे उन्हें ‘भारत रत्न’ दे रहे हैं. किसने रोका है उन्हें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मदरसों के लिए धामी सरकार का नया फरमान...

Uttarakhand | Pushkar Singh Dhami government's new decree for madrassas
Uttarakhand | Pushkar Singh Dhami government's new decree for madrassas

You May Like

error: Content is protected !!