तेजस्वी यादव ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शादीशुदा बहनों और ससुराल वालों से उनके जेवरात उतरवाए गए और फिर उसे बरामदगी के रूप में दिखाई गई।
RJD’S Tejashwi alleges married sisters and in-laws were made to take off jewellery and photographs of the ornaments were shown as recovery
तेजस्वी यादव ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शादीशुदा बहनों और ससुराल वालों से उनके जेवरात उतरवाए गए और फिर उसे बरामदगी के रूप में दिखाई गई। उन्होंने कहा कि उनके घर में ईडी की छापेमारी आधे घंटे में खत्म हो गई थी लेकिन ऊपर से मंजूरी के इंतजार में रुके रहे।