अब दिल्ली में कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय पर बुलडोजर एक्शन, अतिक्रमण के नाम पर PWD की कार्रवाई

MediaIndiaLive 2

Public Works Department today conducted an anti-encroachment drive at the under-construction new headquarter of the Congress party on DDU

Public Works Department today conducted an anti-encroachment drive at the under-construction new headquarter of the Congress party on DDU Marg in Delhi.
PWD conducted an anti-encroachment drive at the under-construction new headquarter of the Congress

इस कथित अतिक्रमण रोधी अभियान के समय पर कई सवाल उठ रहे हैं। जिस दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने का आदेश जारी हुआ, उसी दिन पार्टी के निर्माणाधीन मुख्यालय पर बुलडोजर कार्रवाई महज इत्तेफाक नहीं हो सकता। लोग इसे एक ‘क्रोनोलॉजी’ के तहत देख रहे हैं।

Public Works Department today conducted an anti-encroachment drive at the under-construction new headquarter of the Congress party on DDU Marg in Delhi.

पिछले करीब डेढ़ महीने से अडानी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को चौतरफा घेर रही कांग्रेस को आज झटके पर झटका लगा है। शुक्रवार को एक ओर जहां सूरत कोर्ट से सजा मिलने के आधार पर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय पर बुलडोजर चला दिया गया है।

कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय पर यह बुलडोजर कार्रवाई पीडब्लूडी ने अतिक्रमण के आरोप में की है। हालांकि, खबरों में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय की सीढ़ियां लोगों के पैदल चलने के लिए बने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनी हुई थीं, इसीलिए पीडब्लूडी ने सर्वे के बाद यहां अतिक्रमणरोधी अभियान चलाकर तोड़फोड़ की है।

हालांकि, पीडब्लूडी की इस कथित अतिक्रमण रोधी अभियान के समय पर कई सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जिस दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने का आदेश जारी हुआ, उसी दिन पार्टी के निर्माणाधीन मुख्यालय पर बुलडोजर कार्रवाई करना महज इत्तेफाक नहीं हो सकता। लोग इसे एक ‘क्रोनोलॉजी’ के तहत देख रहे हैं।

2 thoughts on “अब दिल्ली में कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय पर बुलडोजर एक्शन, अतिक्रमण के नाम पर PWD की कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली के ISBT बस टर्मिनल पर अमृतपाल सिंह के दिखने की खबर, दिल्ली और पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ा

Teams of Delhi police & Punjab police are conducting search operation in Delhi after sighting of Amritpal at Delhi's ISBT
Amrit pal singh row | Punjab Police cancels leaves of cops till April 14

You May Like

error: Content is protected !!