इस कथित अतिक्रमण रोधी अभियान के समय पर कई सवाल उठ रहे हैं। जिस दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने का आदेश जारी हुआ, उसी दिन पार्टी के निर्माणाधीन मुख्यालय पर बुलडोजर कार्रवाई महज इत्तेफाक नहीं हो सकता। लोग इसे एक ‘क्रोनोलॉजी’ के तहत देख रहे हैं।
Public Works Department today conducted an anti-encroachment drive at the under-construction new headquarter of the Congress party on DDU Marg in Delhi.
पिछले करीब डेढ़ महीने से अडानी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को चौतरफा घेर रही कांग्रेस को आज झटके पर झटका लगा है। शुक्रवार को एक ओर जहां सूरत कोर्ट से सजा मिलने के आधार पर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय पर बुलडोजर चला दिया गया है।
कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय पर यह बुलडोजर कार्रवाई पीडब्लूडी ने अतिक्रमण के आरोप में की है। हालांकि, खबरों में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय की सीढ़ियां लोगों के पैदल चलने के लिए बने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनी हुई थीं, इसीलिए पीडब्लूडी ने सर्वे के बाद यहां अतिक्रमणरोधी अभियान चलाकर तोड़फोड़ की है।
हालांकि, पीडब्लूडी की इस कथित अतिक्रमण रोधी अभियान के समय पर कई सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जिस दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने का आदेश जारी हुआ, उसी दिन पार्टी के निर्माणाधीन मुख्यालय पर बुलडोजर कार्रवाई करना महज इत्तेफाक नहीं हो सकता। लोग इसे एक ‘क्रोनोलॉजी’ के तहत देख रहे हैं।
whyride
I hope to give something back and help others like you helped me.
https://4dresult2u.com/uncategorized/pin-up-veb-saytinda-canli-kazino-nece-isleyir – 4dresult2u.com