बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने पैगंबर मोहम्मद साहब को बताया मर्यादा पुरुषोत्तम, भाजपा बोली ‘नितीश करें कार्यवाही’
Prophet Muhammad was ‘Maryada Purushottam’: Bihar minister’s comment sparks row
चंद्रशेखर नालंदा में हिलसा के बाबा अभय नाथ धाम परिसर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा। शिक्षा मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री चंद्रशेखर का कहना था कि जब शैतानियत बढ़ गई, दुनिया में ईमान खत्म हो गया, बेईमान और शैतान जारी हो गए, तब मध्य एशिया इलाके में प्रभु परमात्मा ने एक शानदार पुरखा, प्रोफेट, मर्यादा पुरुषोत्तम जो भी कहें मोहम्मद साहब को पैदा किया। इस्लाम ईमान लाने के लिए आया था पर अब बेईमानी करने वाले भी खुद को मुसलमान कहते हैं। कुरान इसकी इजाज़त कभी नहीं देता।
भाजपा हुई आगबबूला
पैगंबर मोहम्मद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम से किए जाने पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का ये बयान दिमागी बीमारी को बताता है। चंद्रशेखर कभी हिंदुओं पर कुछ बोलते हैं तो कभी मुसलमानों पर। यह सब धर्म और जाति पर लोगों को लड़ाकर राजनीति करने वाले करते हैं। ज्ञात हो पहले वे ‘रामचरितमानस’ को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ भी कह चुके है। नालंदा के ही ओपन विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान मंत्री ने रामचरितमानस को समाज में बटवारा करने वला ग्रंथ कहा था