भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के तिरंगा न लगाने वालों को विश्वास योग्य न मानने संबंधी बयान पर विपक्ष हमलावर

MediaIndiaLive

देहरादून: घर पर तिरंगा न लगाने वालों को विश्वास योग्य न मानने संबंधी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अधिवक्ता देवेंद्र राणा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के खिलाफ धारा चौकी में तहरीर दी है। उन्होंने महेंद्र भट्ट पर तिरंगे को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जताई है और कार्रवाई की मांग की है।  

जिसके बाद अपने बयान से पलटते हुए भट्टा का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने वाले मकानों के तस्वीरों की उनकी मांग आम जनता के लिए नहीं बल्कि केवल पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए है। गौरतलब है कि हल्द्वानी में एक कार्यक्रम में भट्ट ने कहा था, ”जिस घर में तिरंगा नहीं लगेगा, हम उसे कभी विश्वास की नजर से नहीं देख पाएंगे।

मुझे उस घर का फोटो चाहिए, जिस घर पर तिरंगा न लगा हो।”  भट्ट के बयान के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भट्ट को कठघरे में करते हुए तीखा हमला बोला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर हुई कोरोना संक्रमित

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी।  बता दें, दो जून को भी सोनिया […]

You May Like

error: Content is protected !!