अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश में महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम शुरू

MediaIndiaLive 1

देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश में महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम शुरू हो गया है, जो 23 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद 28 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश से तमाम नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। 

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी तीन दिन तक आसमान छूती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी एवं मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में यह कार्यक्रम चला रही है।

इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष करण महरा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जिला, महानगर, ब्लाक व नगर स्तर पर मुख्य सार्वजनिक स्थानों में चैपाल के माध्यम से महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है।

साथ ही नई दिल्ली में होने वाली महारैली में उत्तराखंड के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, जिला व महानगर अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

One thought on “अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश में महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीडीपी अध्यक्ष का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- भाजपा के लिए लेबोरेटरी बन चुका है जम्मू-कश्मीर

देहरादून: परिसीमन आयोग की रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं की संख्या में 20-25 लाख की बढ़ोत्तरी की संभावना जताई गई हैं| जिस पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बाहर के लोगों को मतदान का अधिकार देकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन करने […]

You May Like

error: Content is protected !!