पहले शिवसेना का चुनाव चिह्न गया, अब NCP का, चुनाव आयोग बना मोदी-शाह चुनाव आयोग- संजय राउत

admin

‘Modi-Shah Election Commission’, Sanjay Raut calls poll body a ‘caged parrot’

'Modi-Shah Election Commission', Sanjay Raut calls poll body a 'caged parrot'
Sanjay Raut file photo

चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार गुट को एनसीपी के रूप में मान्यता देने और आधिकारिक प्रतीक आवंटित करने पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “पहले शिवसेना का चिह्न चला गया फिर NCP चला गया। यह अब भारतीय चुनाव आयोग नहीं है बल्कि यह मोदी-शाह चुनाव आयोग बन गया है।

‘Modi-Shah Election Commission’, Sanjay Raut calls poll body a ‘caged parrot’

चुनाव आयोग ने अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ही असली एनसीपी करार दिया है। एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार को मिलने पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अजित को पार्टी मिलना मोदी की गारंटी है।

पूरा फैसला गलत और पक्षपातपूर्ण

राउत ने कहा, ‘आपके पास विधायक या संसद सदस्य हो सकते हैं। अगर ये विधायक और सांसद कल चुनाव हार जाते हैं, तो पार्टी का क्या होगा? पूरा फैसला गलत और पक्षपातपूर्ण है। लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वाला फैसला है।’

उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार अभी भी पार्टी के संस्थापक हैं। वह चुनाव आयोग के सामने बैठते थे। चुनाव आयोग जानता है कि वह संस्थापक हैं, फिर भी पार्टी अजित पवार को दी गई है, यह मोदी की गारंटी है।

यह है मामला

गौरतलब है, छह महीने से अधिक समय तक चली 10 से ज्यादा सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने एनसीपी में विवाद का निपटारा किया और अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया। अब एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार के पास रहेगा। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा था कि मेरे नेतृत्व वाली एनसीपी को राज्य के अधिकांश विधायकों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों का भी समर्थन प्राप्त है।

अजित पवार ने कहा था कि लोकतंत्र में बहुमत को ही प्राथमिकता दी जाती है। तकरीबन 50 विधायक हमारे साथ हैं। यहां तक की ज्यादातर जिला अध्यक्ष और पार्टी प्रकोष्ठों के प्रमुख भी हमारे साथ ही खड़े हैं। अजित पवार ने कहा कि वह चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं। शरद पवार द्वारा चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाले बयान पर अजित पवार ने कहा कि हर किसी को ऐसा करने का अधिकार है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को दिया नया नाम, अब NCP नहीं इसका होगा इस्तेमाल

चुनाव आयोग ने मंगलवार को शरद पवार गुट को झटका देते हुए अजित गुट को असली एनसीपी करार दिया था। आयोग ने कहा था कि सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आयोग ने अजित पवार गुट को एनसीपी का चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने का […]
Sharad Pawar gets a new name for his faction: "Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar"

You May Like

error: Content is protected !!