नोटिस के मुताबिक, महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता छिनने के बाद अब वे सरकारी बंगले में नहीं रह सकती है। नियम के मुताबिक, बंगला खाली करने के लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया था।
Mahua Moitra asked to ‘immediately’ vacate government bungalow, gets new notice
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके लिए उन्हें एक और नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर वो बंगला खाली नहीं करती तो जबरन बंगला खाली करवाया जाएगा। बता दें कि टीएमसी नेता को पहले ही बंगला खाली करने को कहा गया था।
नोटिस के मुताबिक, संसद सदस्यता छिनने के बाद अब वे इस बंगले में नहीं रह सकती है। नियम के मुताबिक, बंगला खाली करने के लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया था। हालांकि, इस बीच उन्होंने कोर्ट का भी सहारा लिया था लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली।
बता दें कि महुआ मोइत्रा को कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कथित तौर पर महंगे गिफ्ट लेकर उनके साथ संसद की वेबसाइट की ‘यूजर आईडी और पासवर्ड’ शेयर करने के आरोप में पिछले साल आठ दिसंबर को ‘अनैतिक आचरण’ का दोषी ठहराया गया था और लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।