मनासा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गाँव चेनपुरिया में हुई है ग्रामीणों ने जनआशीर्वाद यात्रा को रोककर भारी विरोध किया है और कुछ वाहनों पर पथराव भी किया है
Madhya Pradesh | Stone pelting on BJP’s Jan Ashirwad Yatra in Neemuch
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। वहीं नीमच जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला हुआ है। यह घटना जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गाँव चेनपुरिया मे हुई है ग्रामीणों ने जनआशीर्वाद यात्रा को रोककर भारी विरोध किया है। और कुछ वाहनों पर पथराव भी किया है, सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुँच गया।
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक जन आशीर्वाद यात्रा रामपुरा से निकलने के बाद मंदसोर जिले के गांधी सागर होकर भानपुरा जा रही थी। इसी दौरान मनासा विधानसभा के अंतिम गांव चेनपुरिया में जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची वहां मौजूद लोगों ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव के लोग क्षेत्र में आए चीता प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे। यदि हमारी जमीन चीता प्रोजेक्ट में चली गई तो हजारों गए कहां पर चरायेंगे।
इसी विरोध को लेकर ग्रामीणों ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी इस बीच ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में यात्रा मार्ग पर पशुओं को खड़ा कर दिया ओर छिपकर यात्रा पर पथराव किया, जिसके चलते चार से पांच वाहनों के कांच फूट गए। पथराव के दोरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं रात 8 बजे तक यात्रा मंदसोर जिले के गांधी सागर पहुंच गई।