लव जिहाद पूरी तरह फर्जी, संविधान में किसी को किसी भी धर्म अपनाने, किसी भी व्यक्ति से संबंध रखने की स्वतंत्रता: कांग्रेस नेता गोविंद
Love Jihad completely fake, freedom to adopt any religion, to have relation with any person is in the constitution: Congress leader Govind
भोपाल: देश में लव जिहाद को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह ने इसे फर्जी बताया है। मंगलवार को भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा, “लव जिहाद पूरी तरह से फर्जी है।संविधान में किसी को किसी भी धर्म को अपनाने, किसी भी व्यक्ति से संबंध रखने की स्वतंत्रता है। ये संविधान बदलने का षड्यंत्र है।इतने सालों में इन्होंने प्रदेश को लूटा है। प्रदेश में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं।”
ज्ञात ही किम कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर राज्य में कानून बनाने की बात कही थी। अधिवासी क्षेत्र डिंडोरी में एक सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने दिल्ली के श्रद्धा वल्कार हत्याकांड को लव जिहाद का मामला बताया था। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि, राज्य में अगर ऐसा किसी ने करने की सोची भी तो उसे कड़ा दंड दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि, जरुरत पड़ी तो कानून भी बनाया जाएगा।