सीधा प्रसारण | सरकार जानबूझकर गलत केसे थोपकर रोज आवाज दबाने की कोशिश कर रही- कांग्रेस

MediaIndiaLive

LIVE | Congress party briefing by Shri @Jairam_Ramesh and Shri @DrAMSinghvi at AICC HQ.

LIVE | Congress party briefing by Shri @Jairam_Ramesh and Shri @DrAMSinghvi at AICC HQ.
LIVE | Congress party briefing by Shri @Jairam_Ramesh and Shri @DrAMSinghvi at AICC HQ.

सरकार जानबूझकर गलत केसे थोपकर रोज आवाज दबाने की कोशिश कर रही- कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

LIVE | Congress party briefing by Shri @Jairam_Ramesh and Shri @DrAMSinghvi at AICC HQ.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोलार वाले वक्तव्य के विषय में सुरत के मेजिस्ट्रट ने जैसे निर्णय दिया है वो धारा 202 का उल्लंघन है। सरकार जानबूझकर गलत केसे थोपकर रोज आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इन सब से जनहित के मुद्दे उठाने में कांग्रेस या राहुल गांधी नहीं हिचकेंगे।

उन्होंने कहा कि ये पहला निर्णय है और न्यायिक अनुक्रम में सबसे निचले दर्जे का निर्णय है, इसे हम ऊपरी अदालत में लेकर जाएंगे। ये गलत निर्णय है और कानून में इसका समर्थन नहीं किया जा सकता। हम आश्वस्त हैं कि इस विषय पर एक सकारात्मक निर्णय आएगा।

सिंघवी ने कहा कि आप ज‍ितनी भी कोश‍िश कर लें, डराने की, धमकाने की, आवाज को दबाने की, झूठे केस फाइल करने की, इससे आवाज दबने वाली नहीं है। सामाज‍िक, आर्थ‍िक और राजनीत‍िक मुद्दों पर श्री राहुल गांधी बोलते रहेंगे, आवाज उठाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडानी 23वें नंबर पर पहुंचे

Mukesh Ambani 9th wealthiest in the world, Adani at 23rd rank
Mukesh Ambani 9th wealthiest in the world, Adani at 23rd rank

You May Like

error: Content is protected !!