कर्नाटक में कांग्रेस को मिले बहुमत पर अखिलेश बोले, BJP की सांप्रदायिक राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू

MediaIndiaLive

Karnataka polls | End of BJP’s negative and communal politics has begun, says Akhilesh Yadav

'If BJP comes to power again, eople may lose their voting right: Akhilesh
‘If BJP comes to power again, eople may lose their voting right: Akhilesh

कर्नाटक में कांग्रेस 113 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। अब तक के परिणाम में कांग्रेस 129 सीट पर जीत चुकी है और 7 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी ने 61 सीटों पर जीत हासिल की है और 3 सीट पर आगे चल रही है।

Karnataka polls | End of BJP’s negative and communal politics has begun, says Akhilesh Yadav

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की भारी जीत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा है कि BJP की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट कर कहा ”कर्नाटक का संदेश ये है कि BJP की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है।”

हालांकि एसपी मुखिया अखिलेश यूपी निकाय चुनाव में पार्टी को मिली हार पर खामोश रहे। यूपी निकाय चुनाव की गिनती में 17 मेयर सीटों में से 16 पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं एक सीट पर कांटे की लड़ाई है। हालांकि, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर निकाय चुनाव में खुली धांधली और गुंडागर्दी के आरोप लगा चुके हैं।

गौरतलब हो कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के परिणाम के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है और राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती नजर आ रही है। अब तक के परिणाम में कांग्रेस 129 सीट पर जीत चुकी है और 7 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी ने 61 सीटों पर जीत हासिल की है और 3 सीट पर आगे चल रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जलकर खाक हुआ पालघर का स्टूडियो, 5 महीने पहले मिली थी एक्ट्रेस तुनिषा की लाश

Fire guts Palghar studio where Tunisha Sharma was found dead
Fire guts Palghar studio where Tunisha Sharma was found dead

You May Like

error: Content is protected !!