कर्नाटक: महिला का वोट BJP के पक्ष में डाला, हंगामा; मतदान अधिकारी गिरफ्तार

MediaIndiaLive

Karnataka elections | Polling officer casts woman’s vote in favor of BJP, detained after ruckus

Karnataka elections | Polling officer casts woman’s vote in favor of BJP, detained after ruckus
Karnataka elections | Polling officer casts woman’s vote in favor of BJP, detained after ruckus

चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के प्रियांक खड़गे का मुकाबला बीजेपी के मणिकांत राठौड़ से है। चुनाव के दौरान मणिकांत राठौड़ का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार का सफाया करने की बात कहते सुना गया था।

Karnataka elections | Polling officer casts woman’s vote in favor of BJP, detained after ruckus

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पूरे प्रदेश में वोटिंग हो रही है। इस बीच कलबुर्गी में एक महिला मतदाता की शियाकत के बाद एक मतदान अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला का आरोप है कि अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में मदद करने के नाम पर उसका वोट बीजेपी के पक्ष में डलवा दिया। महिला के आरोप पर बूथ पर हंगामा खड़ा हो गया।

यह घटना कलबुर्गी जिले के चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर हुई। बासम्मा एंटूमन नाम की महिला ने कहा कि उसने मतदान अधिकारी बी.सी. चौहान से अनुरोध किया था कि वह कांग्रेस उम्मीदवार प्रियांक खड़गे के पक्ष में अपना वोट डालेंगी। हालांकि, मतदान अधिकारी ने उनका वोट बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ के पक्ष में डाल दिया।

महिला ने इसका विरोध किया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। प्रियांक खड़गे ने मौके पर पहुंचकर चुनाव अधिकारी नवीन कुमार से शिकायत की। मतदान अधिकारी को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया और उनके स्थान पर दूसरे अन्य अधिकारी को तैनात कर दिया गया। शिकायत के आधार पर मतदान अधिकारी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे का मुकाबला बीजेपी के मणिकांत राठौड़ से है। कांग्रेस का आरोप है कि मणिकांत राठौड़ के खिलाफ 80 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव के दौरान मणिकांत राठौड़ का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें यह कहते सुना गया था कि मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार का सफाया कर दिया जाएगा। इससे यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गिरफ्तार हुए इमरान तो जल उठा पाकिस्तान, फौजी अफसरों के घरों, ISI मुख्यालय पर हमले

Imran Khan's Arrest: Supporters Storm Pak Army Headquarters, Chant Anti-establishment Slogans
Imran Khan's Arrest: Supporters Storm Pak Army Headquarters, Chant Anti-establishment Slogans

You May Like

error: Content is protected !!