कर्नाटक चुनाव: भाजपा में भगदड़ जारी, टिकट नहीं मिलने पर एक और विधायक का पार्टी छोड़ने का ऐलान

MediaIndiaLive

Karnataka Elections | Stampede continues in BJP. Another MLA announced to leave the party after not getting the ticket

Karnataka Elections | BJP. Another MLA announced to leave the party after not getting the ticket
Karnataka Elections | BJP. Another MLA announced to leave the party after not getting the ticket

कर्नाटक में मतदान से पहले ही भाजपा में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है। पार्टी के नेताओं में भारी असंतोष देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में भाजपा के कुछ और नेता पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दें तो इसमें को अचरज की बात नहीं होगी।

Karnataka Elections | Stampede continues in BJP, Another MLA announced to leave the party after not getting the ticket

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में भगदड़ जारी है। एक और विधायक ने भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया है। भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने के बाद कर्नाटक के मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट नहीं मिलने पर विधायक एमपी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं आज अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।

इससे पहले बुधवार को कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने अथानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने के बाद विधान परिषद सदस्य और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था, “मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। मैं एक स्वाभिमानी राजनेता हूं। मैं किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा हूं।”

सावदी के इस्तीफे पर भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज कहा कि हमने उन्हें सब कुछ दे दिया है (कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी)। मुझे नहीं पता कि वह दुखी क्यों हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया। मैंने कल उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की लेकिन मैं उनसे संपर्क नहीं हो सका।”

कर्नाटक में मतदान से पहले ही भाजपा में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है। पार्टी के नेताओं में भारी असंतोष देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में भाजपा के कुछ और नेता पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दें तो इसमें को अचरज की बात नहीं होगी। भाजपा को अपने मौजूदा विधायकों पर शायद भरोसा नहीं है। यही वजह है कि कई मौजूदा विधायकों का पार्टी ने टिकट काट दिया है। ऐसे पार्टी के कई नेता बगावत पर उतर आए हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BBC पर विदेशी फंडिंग में अनियमितता को लेकर ED ने दर्ज किया केस

Enforcement Directorate has filed a case against BBC under Foreign Exchange Management Act f
Enforcement Directorate has filed a case against BBC under Foreign Exchange Management Act f

You May Like

error: Content is protected !!