कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को मतदान, 13 मई को आएंगे नतीजे

MediaIndiaLive 1

Karnataka Assembly elections will be held on 10th May; counting of votes on 13th May

Karnataka Assembly elections will be held on 10th May; counting of votes on 13th May
Karnataka Assembly elections will be held on 10th May; counting of votes on 13th May

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और JDS ने 37 सीटें जीती थीं।

Karnataka Assembly elections will be held on 10th May; counting of votes on 13th May

चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की ताऱीकों का ऐलान कर दिया है। एक चरण में चुनाव होने है। 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े: EC

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राज्य में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं। कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं, वहीं 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता है। 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे। 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे।

1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी: चुनाव आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी। करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी।

इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे। युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा।

आपको बता दें, कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और JDS ने 37 सीटें जीती थीं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को मतदान, 13 मई को आएंगे नतीजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडियो | महंगाई की मार, पाकिस्तान में मुफ्त के आटे के लिए मची भगदड़, 2 की मौत, 46 घायल

#WATCH_VIDEO | Uff... this inflation and compulsion! Stampede over free flour in Pakistan, 2 dead, 46 injured
#WATCH_VIDEO | Uff... this inflation and compulsion! Stampede over free flour in Pakistan, 2 dead, 46 injured

You May Like

error: Content is protected !!