पिछले दिनों बीबीसी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर एक डाक्यूमेंट्री जारी की थी, जिसको लेकर देश में विवाद की स्थिति बनी थी।
Income Tax department surveys the BBC office in Delhi,-Mumbai
The BBC office is in the HT House building located on KG Marg.
राजधानी दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आपको बता दें, पिछले दिनों बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर एक डाक्यूमेंट्री जारी की थी, जिसको लेकर देश में विवाद की स्थिति बनी थी।
फिलहाल जानकारी ये सामने आई है कि कर्मचारियों के फोन को जब्त कर लिया गया है। वहीं किसी के भी आने जाने पर रोक लगाई गई है।
बीबीसी के ऑफिस में आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई फिर उसे बैन कर दिया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। यह अघोषित आपातकाल है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बीबीसी ऑफिस में आईटी रेड पर केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि यहां हम अडानी मसले पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं और सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। विनाश काले विपरीत बुद्धि।
https://whyride.info/ – whyride
whyride