हिमाचल की जनता भी फिर भाजपा की सरकार लाएगी: धामी

MediaIndiaLive

Himachal Pradesh People Will Bring BJP Back To Power: CM Dhami

Himachal Pradesh People Will Bring BJP Back To Power: CM Dhami
Himachal Pradesh People Will Bring BJP Back To Power: CM Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शिमला स्थित राम मंदिर हॉल में प्रवासी उत्तराखंड समाज एवं प्रबुद्धजनों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग किया।

Himachal Pradesh People Will Bring BJP Back To Power: CM Dhami

शिमला: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शिमला स्थित राम मंदिर हॉल में प्रवासी उत्तराखंड समाज एवं प्रबुद्धजनों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग किया। धामी ने कहा कि यह चुनाव हिमाचल की प्रगति एवं विकास को तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार ने अच्छे कार्य किए हैं, यहां जो विकास की गति है, हिमाचल की जनता उस गति को बीच में छोड़ना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा हिमाचल व उत्तर प्रदेश दो अलग राज्य होने के बावजूद यहां के लोगों के रीति-रिवाज संस्कृति एक जैसी है।

धामी ने कहा कि आज वर्षों की भारतीय संस्कृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संरक्षित एवं संवारने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा आपदा के बाद केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ है, संपूर्ण परिसर में विभिन्न विकास कार्यों का निर्माण कार्य चल रहा है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक के रोपवे का शिलान्यास भी हो चुका है। साथ ही बद्रीनाथ धाम के भव्य निर्माण हेतु मास्टर प्लान बन कर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर व हिमाचल की समस्याओं का समाधान जयराम सरकार की ओर से किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जैसे ही हिमाचल की जनता भी फिर भाजपा की सरकार लाकर मिथक तोड़ने का काम करेगी।

इस दौरान शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद, वरिष्ट उपाध्यक्ष गणेश दत्त, किमी सूद, अनिला कश्यप, सुदीप महाजन, भाजपा प्रदेश महामंत्री ( उत्तराखंड) आदित्य कोठारी, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा, गोविंद पिल्खवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

धामी ने गुरुद्वारा में टेका माथा

वहीं, गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंघ सभा शिमला ने मंगलवार को गुरु नानक देव जी महाराज का 553वां पावन प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने यहां पर माथा टेका। जबकि गुरु सिंघ सभा के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक ओर रेवड़ी कल्चर पर PM बांट रहे हैं ज्ञान, दूसरी ओर गुजरात-हिमाचल चुनाव में कई मुफ्त के वादे

On one hand PM is distributing knowledge on Revdi culture! On the other hand, BJP made many free promises in the Gujarat-Himachal elections.
BJP made many free promises in the Gujarat-Himachal elections.

You May Like

error: Content is protected !!