गोवा के CM पर बिहारियों का अपमान करने का आरोप, पटना में मामला दर्ज

Goa CM accused of insulting Biharis, case registered in Patna

Goa CM accused of insulting Biharis, case registered in Patna
Goa CM accused of insulting Biharis, case registered in Patna

जेडीयू नेता मनीष सिंह ने गोवा के CM प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज कराया है और मांग की है CM प्रमोद सावंत अपने बयान के लिए बिहार आकर माफी मांगे.

Goa CM accused of insulting Biharis, case registered in Patna

Goa CM used language that insulted Biharis. These people are spreading fake nationalism. We have filed a case with the Chief Judicial Magistrate in Patna against Goa CM Pramod Sawant for his remarks that Biharis are responsible for crime in Goa: Manish Kumar, JDU party worker

पटना: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना में केस दर्ज कराया गया है. सीएम प्रमोद सावंत के खिलाफ बिहारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का आरोप हैं. जेडीयू नेता मनीष सिंह ने ये मामला दर्ज कराया है और मांग की है कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपने विवादित टिप्पणी के लिए बिहार आकर बिहारियों से माफी मांगे. जेडीयू नेता ने कहा कि सीएम जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए और लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

जेडीयू नेता ने कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कोर्ट में आकर जवाब देना होगा. जेडीयू नेता ने कहा कि बिहार के लोग अपनी काबिलियत के बल पर बाहर रहते हैं. वह अपने टैलेंट के बल पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. बिहार से सबसे ज्यादा IAS, IPS और IIT इंजीनियर बनते हैं. गोवा के सीएम को यह बात जाननी चाहिए

तेजस्वी ने कहा बयान शर्मनाक

दरअसल गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा था कि गोवा में होने वाले ज्यादातर अपराध यूपी- बिहार के लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां 90 प्रतिशत से ज्यादा अपराध में यूपी बिहार के मजदूर लोग शामिल हैं. गोवा के सीएम के इस बयान की आलोचना हो रही है. इस बयान का बिहार के राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं. बिहार के उममुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गोवा के सीएम के बयान की कड़ी निंदा की है.

भाजपा बिहार के लोगों से करती है नफरत

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब गोवा के सीएम ने बिहार के लोगों का अपमान किया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का यह बयान शर्मनाक है. उन्होंने बिहार और बिहार के लोगों का अपमान किया है. तेजस्वी ने सवाल किया- बीजेपी नेताओं को बिहार के लोगों से इतनी नफरत क्यों है? केंद्र की भाजपा सरकार भी बिहार के हकों और अधिकारों की मांग को लेकर उदासीन रहती है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

2 thoughts on “गोवा के CM पर बिहारियों का अपमान करने का आरोप, पटना में मामला दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडियो | उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम में फिर हुई बर्फबारी

Uttarakhand: Snowfall again in Badrinath Dham
#WATCH_VIDEO | Uttarakhand: Snowfall again in Badrinath Dham
error: Content is protected !!