बारिश और ओलावृष्टि से किसानो का हुआ नुकसान, सरकार तत्काल दे मुआवजा
Farmers loss due to rain and hailstorm, government should give compensation immediately | Akhilesh
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार किसानों के लिए तत्काल राहत और मुआवजा की घोषणा करे।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि “किसान संकट में है। बुन्देलखंड से लेकर पूर्वी यूपी तक गेहूं, सरसों, आलू, चना समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गयी हैं। हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, बदायूं, पीलीभीत, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बाराबंकी, लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में किसानों की फसलें तबाह हो गयी हैं। लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश और ओले पड़ने से गेहूं तथा आम की फसल को नुकसान हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में छोटे किसानों की तो पूरी खेती तबाह हो गयी। उनके सामने परिवार के पालन-पोषण का संकट पैदा हो गया है। फसलों की तबाही से किसानों में भारी मायूसी है। प्रदेश सरकार किसानों के लिए तत्काल राहत और मुआवजा की घोषणा करे।”