दिल्ली में APP विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ED के छापे, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई
Enforcement Directorate (ED) raids Aam Aadmi Party (AAP) MLA Amanatulla Khan in money laundering case
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में ईडी ने अमानतुल्लाह खान के यहां छापेमारी की है। ED ने ये रेड पिछले साल अमानत उला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाले के आरोप को आधार बनाकर डाली है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में ईडी ने अमानतुल्लाह खान के यहां छापेमारी की है। ED ने ये रेड पिछले साल अमानत उला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाले के आरोप को आधार बनाकर डाली है। पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी।