अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्यों में लगे मुस्लिम श्रमिकों को हटाने की मांग, श्रीराम सेना ने खड़ा किया नया विवाद

MediaIndiaLive

Demand for removal of Muslim laborers engaged in the construction of Ram temple, Shri Ram Sena created a new controversy

Demand for removal of Muslim laborers engaged in the construction of Ram temple
Demand for removal of Muslim laborers engaged in the construction of Ram temple

बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद मुथालिक ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य, कर्नाटक के पेजावर मठ के विश्वप्रसन्न तीर्थ के स्वामीजी को लिखित में आवेदन दिया है।

Demand for removal of Muslim laborers engaged in the construction of Ram temple, Shri Ram Sena created a new controversy

श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण कार्यों में लगे मुस्लिम श्रमिकों और ठेकेदारों को हटाने की मांग कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। मुथालिक ने मांग की है कि केवल हिंदू मजदूरों और ठेकेदारों को ही काम पर रखा जाए। जिससे नया विवाद पैदा हो गया है।

बुधवार को बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद मुथालिक ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य, कर्नाटक के पेजावर मठ के विश्वप्रसन्न तीर्थ के स्वामीजी को लिखित में आवेदन दिया है। मुथालिक ने कहा कि श्रीराम मंदिर सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि यह करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से जुड़ा है।

मुथालिक ने कहा, ”अयोध्या में राम मंदिर के पुनर्निर्माण की कहानी हजारों हिंदुओं के खून और बलिदान से जुड़ी है। कट्टर मुसलमान आज भी दावा कर रहे हैं कि वे अदालत के फैसले की अवहेलना करेंगे और राम मंदिर को नष्ट करने के बाद फिर से बाबरी मस्जिद का निर्माण कराएंगे। ऐसी क्रूर मानसिकता वाले समुदाय को मंदिर के निर्माण कार्य में शामिल करना सही नहीं है।”

मुथालिक ने आगे कहा कि भारत अपनी मूर्तियों के लिए जाना जाता है और ऋषि विश्वकर्मा भारतीयों का गौरव हैं। ऐसे में श्री राम मंदिर को बनाने के लिए मुसलमानों को काम पर रखना विश्वकर्मा समुदाय का अपमान है। उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य में शामिल मुस्लिम ठेकेदारों और मजदूरों को हटाकर हिंदू कारीगरों और मजदूरों से काम कराया जाए। उन्होंने मांग की है कि जिया उल उस्मानी कंपनी को दिया गया अनुबंध समाप्त किया जाना चाहिए।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिल्म के बाद जासूस! सीमा-सचिन को गुजरात से आई नौकरी की पेशकश

After film Pak spy! Seema Haider-Sachin Meena get job offers from Gujarat
After film Pak spy! Seema Haider-Sachin Meena get job offers from Gujarat

You May Like

error: Content is protected !!