CM अरविंद केजरीवाल के घर पर गुरुवार शाम को क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के घर विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप से जुड़े मामले में नोटिस लेकर पहुंची हैं.
Delhi Police reached CM Kejriwal’s house, case related to horse-trading of MLA
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची. क्राइम ब्रांच के एसीपी एक मामले में नोटिस देने केजरीवाल के घर पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस की एक टीम केजरीवाल के घर के बाहर मौजूद है.
सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल का कहना था कि उनके 21 विधायकों को तोड़ने की योजना है. इस संबंध में उनके सात विधायकों से संपर्क भी किया गया.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. उनके सात विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई. आतिशी ने कहा था कि सही वक्त आने पर वे ऑडियो क्लिप जारी करेंगे.