द वायर के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन और संस्थापक संपादक एमके वेणु के आवासों पर BJP आईटी सेल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की तलाशी

MediaIndiaLive

Delhi Police Crime Branch searches underway at the residences of The Wire’s founder Siddharth Varadarajan & founding editor MK Venu.

Delhi Police Crime Branch searches underway at the residences of The Wire's founder Siddharth Varadarajan & founding editor MK Venu.
Delhi Police Crime Branch searches underway at the residences of The Wire’s founder Siddharth Varadarajan & founding editor MK Venu.

द वायर के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन और संस्थापक संपादक एमके वेणु के आवासों पर BJP आईटी सेल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की तलाशी

Delhi Police Crime Branch searches underway at the residences of The Wire’s founder Siddharth Varadarajan & founding editor MK Venu.

FIR was filed against The Wire on BJP’s Amit Malviya’s complaint alleging it “forged documents with a view to malign & tarnish my reputation.”

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने द वायर और उसके संपादकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मालवीय ने दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध) को अपनी शिकायत दी थी. जिसमें ‘द वायर’, उसके संस्थापक संपादकों सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया और एम. के. वेणु, डिप्टी एडिटर और एग्जीक्यूटिव न्यूज़ प्रोड्यूसर जाह्नवी सेन, फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म और अन्य अज्ञात लोगों का नाम दिया है.

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 468, 469 (फर्जीवाड़ा), 471 (ठगी), 500 (मानहानि), 120बी (आपराधिक साजिश) और 34 (आपराधिक गतिविधि) में केस दर्ज किया है.

मालवीय पश्चिम बंगाल में बीजेपी से सह प्रभारी भी हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत भेजने से पहले एक बयान भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वायर ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनकी छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की है.

एक ओर जहां दिल्ली पुलिस ने द वायर और उसके संपादकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं द वायर ने रिसर्चर देवेश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वायर ने देवेश पर मनगढ़ंत ब्यौरा पेश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने अभी तक देवेश के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है.

बता दें कि मालवीय ने अपनी शिकायत में देवेश का नाम नहीं लिया था. और ना ही दिल्ली पुलिस की एफआईआर में उसका नाम है.

बीजेपी नेता द्वारा शिकायत दर्ज कराने से पहले द वायर ने एक बयान जारी किया था. मीडिया संस्थान ने बताया, “पत्रकार कहानियों के लिए स्रोतों पर भरोसा करते हैं और उनसे प्राप्त सामग्री को सत्यापित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हैं.”

द वायर ने कहा कि उन्हें गलत जानकारी देकर गुमराह किया गया और उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी है. उन्होंने कहा, “किसी भी प्रकाशन के जीवन में, एक बार ऐसा अवसर आ सकता है जब उसे गलत जानकारी दी जाती है.”

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को द वायर ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी मेटा के खिलाफ की गई अपनी रिपोर्ट्स वापस ले ली थीं. साथ ही द वायर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी.

द वायर ने जारी एक बयान में कहा, “उसने बाहरी विशेषज्ञों की मदद से उपयोग की जाने वाली तकनीकी स्रोत सामग्री की आंतरिक समीक्षा करने के बाद मेटा रिपोर्ट्स को हटाने का निर्णय लिया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैदियों के लिए मतदान के अधिकार की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

SC notice to Centre, EC on PIL for voting rights for prisoners
SC notice to Centre, EC on PIL for voting rights for prisoners

You May Like

error: Content is protected !!