कांग्रेस प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ BJP में शामिल, आज ही इस्तीफ़ा देते ही कहा “मैं शुरू से चाहता था राम मंदिर बने”

admin

Delhi | Former Congress leader Gourav Vallabh joins BJP, in the presence of BJP General Secretary Vinod Tawde

Delhi | Former Congress leader Gourav Vallabh joins BJP, in the presence of BJP General Secretary Vinod Tawde
Delhi | Former Congress leader Gourav Vallabh joins BJP

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में गौरव वल्लभ का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले गौरव वल्लभ का नाम सुर्खियों में तब आया था, जब उन्हें 2019 में झारखंड की जमशेदपुर पूर्व सीट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उतारा गया था। वह चुनाव नहीं जीत सके थे।

Delhi | Former Congress leader Gourav Vallabh joins BJP, in the presence of BJP General Secretary Vinod Tawde

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है. 24 घंटे में कांग्रेस 2 बड़े नेता ने इस्तीफा दिया है. बॉक्सर विजेंदर सिंह कल ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं आज कांग्रेस के बड़े नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. गौरव वल्लभ भी आज BJP में शामिल हो चुक हैं.

गौरव वल्लभ और बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा , RJD उपेंद्र प्रसाद को विनोद तावडे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. बता दें कि गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते. ऐसे में पार्टी में बने रहना मुश्किल है.

गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया X पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे को भेजे इस्तीफे की फोटो शेयर कर पोस्ट लिखा था. अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा था कि ‘कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.’

कांग्रेस को छोड़ने के बाद गौरव वल्लभ ने थामा BJP का दामन

खड़गे को भेजे इस्तीफा में आगे लिखा कि ‘भावुक हूं और मन व्यथित है. काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं और बताना चाहता हूं. लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं. फिर भी मैं आज अपनी बातों को आपके समक्ष रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है. ऐसे में मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता.’

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मार्च में मांसाहारी से महंगी हुई शाकाहारी थाली, 22% तक बढ़े दाम: रिपोर्ट

Vegetarian thali became costlier in March, non-veg cheaper: Report
Vegetarian thali became costlier in March, non-veg cheaper: Report

You May Like

error: Content is protected !!