Bharat Jodo Yatra, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 56वां दिन है. इस यात्रा में आज अभिनेत्री व निर्माता पूजा भट्ट शामिल हुई. महाराष्ट्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत भी शामिल हुए और इस दौरान…
Congress leader and Maharashtra’s former Energy Minister Nitin Raut admitted to Vasavi Hospital in Hyderabad, Telangana when he fell down after allegedly being pushed by Police during Bharat Jodo Yatra. He sustained injuries in his right eye, hands and legs.
कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज सुबह तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) से फिर शुरू हुई जिसमें फिल्म अभिनेत्री व निर्माता पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) शामिल हुईं. अभिनेत्री की राहुल गांधी के साथ तस्वीरें भी सामने आयीं. इस यात्रा में महाराष्ट्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) भी शामिल हुए थे जो पुलिस के धक्के से गिरकर घायल हो गए. नितिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, आज भारत जोड़ो यात्रा का 56वां दिन है. पिछले एक हफ्ते से ये यात्रा तेलंगाना में भ्रमण कर रही है. वहीं, आज नितिन राउत इस यात्रा में मौजूद थे जब पुलिस के धक्के से वो गिर गए और उन्हें चोट लगी. नितिन को हैदराबाद के वसावी अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी तस्वीर सामने आयी है जिसमें वो अस्पताल के बिस्तर पर लेटें दिख रहे हैं. साथ ही उनके सिर पर चोट लगी है और आंख पूरी तरह सूजी दिख रही है और पैर पर भी चोट की खबर है.
चार मीनार के सामने राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार 1 नवंबर 2022 के दिन चार मीनार के सामने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तिरंगा फहराया था. इस दौरान कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिि के अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी भी मौजूद रहे. आज से करीब 32 साल पहले राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने चार मीनार पर ही सदभावना यात्री की शुरुआत करते हुए तिरंगा फहराया था. इसको ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने पिता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई. ये यात्रा तमिलनाडु से केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश से गुजरात हुए तेलंगाना पहुंच चुकी है. ये यात्रा जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी.