रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के CM, कांग्रेस आलाकमान ने लगाई मुहर, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ

admin

Congress declares Revanth Reddy as the new Chief Minister of Telangana, swearing-in ceremony on December 7

Congress declares Revanth Reddy as the new Chief Minister of Telangana, swearing-in ceremony on December 7
Congress declares Revanth Reddy as the new CM of Telangana

कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री होंगे। आज दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया। रेवंत 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।

Congress declares Revanth Reddy as the new Chief Minister of Telangana, swearing-in ceremony on December 7

3 दिसंबर को तेलंगाना के चुनावी नतीजे आने के बाद से यहां का सीएम कौन बनेगा इसे लेकर कयासों का दौर चल रहा था। कांग्रेस आलाकमान ने तेलंगाना राज्य में कांग्रेस के चीफ और जीत में बड़ा योगदान देने वाले रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगा दी है। गुरुवार 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। सूत्रों का कहना है कि इस दिन उनके साथ कई और विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस की मिली शानदार जीत के बाद से ही रेवंत रेड्डी का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था। नतीजा आने के एक दिन बाद कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने बैठक में एक प्रस्ताव पास किया था जिसमें यह फैसला लेने का काम कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा गया था। जिसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रेवंत रेड्डी का नाम फाइनल किया है।

पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई

कहा जाता है कि कांग्रेस पार्टी को तेलंगाना में जो प्रचंड जीत मिली है उसके हीरो रेवंत रेड्डी हैं। पूरे कैम्पेन के दौरान उन्होंने आक्रामक अंदाज में बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम पर निशाना साधा। केसीआर सरकार के खिलाफ उन्होंने भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाये उससे जनता में बीआरएस के खिलाफ सन्देश गया। अब उन्हें मेहनत का फल मिला है। आलाकमान की मंजूरी के बाद 54 वर्षीय रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को तेलंगाना के दूसरे सीएम के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 64, बीआरएस को 39 और भाजपा को 8 सीटें मिली हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP के विधायक ने जीतते ही दिखाया ट्रेलर, जयपुर में नॉनवेज दुकाने बंद करने का दिया आदेश

'Shut down all roadside non-veg stalls': Rajasthan BJP MLA directs official after massive win
'Shut down all roadside non-veg stalls': Rajasthan BJP MLA directs official after massive win
error: Content is protected !!