गुजरात चुनाव के प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं मोदी- कांग्रेस, EC से की शिकायत

MediaIndiaLive

Cong complains to EC against Modi over ‘misuse’ of children in Gujarat poll campaign

Cong complains to EC against Modi over 'misuse' of children in Gujarat poll campaign
Cong complains to EC against Modi over ‘misuse’ of children in Gujarat poll campaign

पिछले दिनों मोदी गुजरात में प्रचार करने गए थे। उसी दौरान एक वीडियो भाजपा ने शेयर किया है, जिसमें एक नाबालिग बच्ची बीजेपी के पक्ष में बोलती दिखाई दे रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बच्ची से चुनाव प्रचार करवाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

Cong complains to EC against Modi over ‘misuse’ of children in Gujarat poll campaign

गुजरात चुनाव प्रचार अपने पूरे चरम पर है। इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव और राजनीतिक अभियान के लिए नाबालिग बच्चों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है।

Cong complains to EC against Modi over ‘misuse’ of children in Gujarat poll campaign

चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि छोटे बच्चों को चुनाव प्रचार में लाया जा रहा है और उनको विशेष पार्टी के वस्त्र पहनाकर बच्चों से कहा जा रहा है कि यहां पर प्रचार करिए। ये बीजेपी कर रही है, हम उसका विरोध करते हैं। खुर्शीद ने कहा कि इस बात पर बहुत स्पष्ट आदेश इलेक्शन कमीशन दे चुका है और चाइल्ड वेलफेयर, नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने भी इस पर बड़ी स्पष्ट बात कही हुई है कि बच्चों को प्रचार में नहीं डालना चाहिए। इसमें कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री महोदय स्वयं हैं।

वहीं कांग्रेस नेत्री और सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है। एक तरफ हम लोग चाइल्ड प्रोटेक्शन की बात करते हैं, दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री जिनकी जिम्मेदारी है, पूरे देश को प्रोटेक्शन देने की, खासकर बच्चों को प्रोटेक्शन देने की वो बाकायदा एक छोटी बच्ची से प्रचार करवा रहे हैं।

दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रचार करने गए थे। उसी दौरान का एक वीडियो बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडिल पर साझा किया है, जिसमें एक नाबालिग बच्ची बीजेपी के पक्ष में बोलती हुई भी दिखाई दे रही है। आरोप लगाया गया है कि बच्ची से चुनाव प्रचार करवाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि अब ये देखना है कि इलेक्शन कमीशन के अलावा हमारा जो नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स है, क्या नोटिस लेता है और इस पर क्या प्रक्रिया होती है और इस पर क्या एक्शन लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिर कोरोना जैसी तबाही का खतरा? चमगादड़ों में मिला कोविड जैसा खतरनाक वायरस, फैला तो...

The danger of corona-like devastation on the world again? Dangerous virus like Kovid found in bats, if spread...
The danger of corona-like devastation on the world again? Dangerous virus like Kovid found in bats, if spread...

You May Like

error: Content is protected !!