अडानी की डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर और शेल कंपनी में बैठा है चीन का डायरेक्टर, इसमें नहीं हो रही कोई जांच- राहुल गांधी
China’s director is sitting in Adani’s defense infrastructure and shell company, no investigation is being done in this: Rahul Gandhi
कर्नाटक के कोलार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में कहा था कि अडानी की एक शेल कंपनी है। मैंने सवाल किया कि 20,000 करोड़ रुपये का मालिक कौन है? इतिहास में पहली बार बीजेपी सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को चलने से रोकता है।
राहुल गांधी ने कहा कि यह (बीजेपी) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा। मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा कि अडानी की डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में चीन का डायरेक्टर बैठा है। अडानी की शेल कंपनी में चीन का डायरेक्टर है। इसमें कोई जांच नहीं हो रही है। इसके बाद वह ध्यान भटकाने की बात करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक और देश की जनता को सीधा मैसेज देना चाहिए। प्रधानमंत्री को सीधा मैसेज देना चाहिए कि अगर आप हजारों करोड़ रुपए अडानी की कम्पनियों को दे सकते हो तो हम गरीबों को, महिलाओं को, युवाओं को पैसे दे सकते हैं।
Good article. I absolutely appreciate this site. Continue the good work!
https://lazecare.nl/uncategorized/paris-afrique-ligue-royale-1-2022/ – lazecare.nl