छत्तीसगढ़ चुनाव: आज शाम थमेगा प्रचार, 17 नवंबर को मतदान

admin

Chhattisgarh elections | Campaigning will stop this evening, voting on November 17

Chhattisgarh elections | Campaigning will stop this evening, voting on November 17
Chhattisgarh elections

राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होने वाला है जो 17 नवंबर को होगा।

Chhattisgarh elections | Campaigning will stop this evening, voting on November 17

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए आज बुधवार को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा।

राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होने वाला है जो 17 नवंबर को होगा।

नियमों के मुताबिक मतदान की समाप्ति 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे।

द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।

द्वितीय चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्रक ने अचानक लगाया ब्रेक, 6 युवकों की मौत; छह में से 4 परिवार में थे इकलौते बेटे - एक की दिसंबर में होनी थी शादी

Dehradun | Truck suddenly applied brakes, 6 youths died
Dehradun | Truck suddenly applied brakes, 6 youths died

You May Like

error: Content is protected !!