देशहित में रोक दीजिए अपनी भारत जोड़ो यात्रा’, मोदी सरकार की राहुल गांधी को चिट्ठी, कोरोना को बताया वजह

MediaIndiaLive 2

Centre asks Rahul Gandhi to stop Bharat Jodo Yatra if Covid rules not followed amid fresh health concerns

Surat court verdict dismisses Rahul Gandhi’s plea for stay on conviction in defamation case
Surat court verdict dismisses Rahul Gandhi’s plea for stay on conviction in defamation case

देशहित में रोक दीजिए अपनी भारत जोड़ो यात्रा’, कोरोना के खतरे को वजह बता स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को चिट्ठी

Centre asks Rahul Gandhi to stop Bharat Jodo Yatra if Covid rules not followed amid fresh health concerns

Bharat Jodo Yatra: चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि चीन में मौतों का आंकड़ा चिंताजनक रूप से बढ़ने लगा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले तीन महीने में चीन की 60 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित होगी। चीन के अलावा जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील में अचानक कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में और देशों की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। मंगलवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने सभी राज्यों को अलर्ट करते हुए अनुरोध किया कि जहां तक संभव हो हर दिन पता चलने वाले पॉजिटिव केस के सभी केस की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए। वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के खतरे के बीच राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है।

Centre asks Rahul Gandhi to stop Bharat Jodo Yatra if Covid rules not followed amid fresh health concerns

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। पत्र में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए। साथ ही कहा कि सिर्फ वैक्सीन लेने वाले लोग ही इसका हिस्सा बनें।

राष्ट्रीय हित में स्थगित करें अपनी यात्रा

मंडाविया इसी के साथ उन्होंने पत्र में यह भी अनुरोध किया है कि यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन संभव नहीं है तो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति (public health emergency) को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा को राष्ट्रीय हित में स्थगित कर दिया जाए।

इन दो बातों को किया जिक्र

अपने पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि कोविड से देश और राज्य को बचाने के लिए दो बिन्दुओं का उल्लेख किया, जिसमें पहले में उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सिर्फ कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोग ही यात्रा का हिस्सा बनें। यात्रा में जुड़ने से पहले और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए।

वहीं मंत्री ने अपने दूसरे प्वाइंट में लिखा कि अगर बताए गए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और कोविड महामारी को देश से बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध है।

2 thoughts on “देशहित में रोक दीजिए अपनी भारत जोड़ो यात्रा’, मोदी सरकार की राहुल गांधी को चिट्ठी, कोरोना को बताया वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: रैगिंग मामला: मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के फैसले से MBBS छात्रों में उबाल, कोर्ट जाने की तैयारी

Uttarakhand: Haldwani Medical College’s decision regarding ragging boils students, preparing to go to court
Uttarakhand: Haldwani Medical College’s decision regarding ragging boils students, preparing to go to court

You May Like

error: Content is protected !!