पुणे सिटी से BJP सांसद गिरीश बापट का निधन, 1995 से लगातार 5 बार विधायक चुने गए

MediaIndiaLive

BJP MP from Pune City, Girish Bapat has passed away in Deenanath Mangeshkar hospital

BJP MP from Pune City, Girish Bapat has passed away in Deenanath Mangeshkar hospital
BJP MP from Pune City, Girish Bapat has passed away

गिरीश बापट 1995 से लगातार पांच बार विधायक चुने गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर वो संसद पहुंचे थे।

BJP MP from Pune City, Girish Bapat has passed away in Deenanath Mangeshkar hospital

पुणे सिटी से बीजेपी सांसद गिरीश बापट का निधन हो गया है। उन्‍होंने दीनानाथ मंगेशकर अस्‍पताल में आखिरी सांस ली है। पुणे बीजेपी अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने इसकी जानकारी दी। उनकी सप्ताह में तीन बार डायलिसिस होती थी। गिरीश बापट को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.

गिरीश बापट ने जनसंघ से राजनीति में प्रवेश किया था। एक नगरसेवक के रूप में शुरुआत करते हुए, गिरीश बापट 1995 से लगातार पांच बार विधायक चुने गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर वो संसद पहुंचे थे।

बीजेपी नेता और पुणे सांसद बापट पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े थे। साल 1980 में वे पुणे शहर के सचिव नियुक्त किए गए थे। 1983 में बापट ने पुणे नगरनिगम का चुनाव जीता। जिसके बाद लगातार में 3 बार पार्षद चुने गए। साल 1986 से 87 तक बापट पुणे नगरनिगम की स्टेंडिंग कमेटी में भी शामिल थे। 1955 में पहली बार बापट महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे।

1997 में उन्हें कृष्ण वैली विकास निगम के निर्देशक के रूप में भी नियुक्त हुए। साल 2019 में वे पुणे लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। इसके अलावा 2014 में फड़नवीस सरकार में वे फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री भी रहे हैं। साथ ही वे संसदीय मामलों के मंत्री के रूप में भी वे काम कर चुके हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPI यूजर्स को 1 अप्रैल से बड़ा झटका, ₹2000 से ज्यादा के पेमेंट पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

PPI Wallet transactions of over ₹2,000 on UPI to attract 1.1% charge from April 1
PPI Wallet transactions of over ₹2,000 on UPI to attract 1.1% charge from April 1

You May Like

error: Content is protected !!