गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल से निर्वाचित 10 राज्य सभा सांसदों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त 2023 की अवधि के दौरान समाप्त होने जा रहा है।
BJP Fields Ananta Maharaj From Bengal, Announces Candidates From Gujarat for Rajya Sabha polls
भाजपा ने गुजरात और पश्चिम बंगाल से आगामी राज्य सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने राज्य सभा के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए गुजरात से बाबूभाई देसाई और केसरीदेव सिंह जाला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दें कि गुजरात से राज्य सभा के एक बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही अपना नामांकन कर चुके हैं। इस तरह से गुजरात में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं।
बीजेपी ने बुधवार को ही पश्चिम बंगाल से होने वाले आगामी राज्य सभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को राज्य सभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल से निर्वाचित 10 राज्य सभा सांसदों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त 2023 की अवधि के दौरान समाप्त होने जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों के लिए घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है। आवश्यकता पड़ने पर 24 जुलाई को मतदान करवाया जा सकता है।