नीतीश बोले “जो पिएगा वो मरेगा ही” शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से 39 मौत

MediaIndiaLive

Bihar: Death toll in Chhapra hooch tragedy soars to 39

Bihar: Death toll in Chhapra hooch tragedy soars to 39
Bihar: Death toll in Chhapra hooch tragedy soars to 39

शराबबंदी वाले बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 39 तक पहुंची

Bihar: Death toll in Chhapra hooch tragedy soars to 39

बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 39 तक पहुंच गई है. जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है. आपको बता दें कि बिहार के छपरा शराब कांड ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है. इस मामले मरने वालों की संख्या लगातार पढ़ती जा रही है.

39 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश का बयान

जहरीली शराब से छपरा में 39 लोगों की मृत्यु पर बोल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा ही। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा.

क्या है छपरा का शराब कांड

वहीं, छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है। बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए। मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता. आपको बता दें कि छपरा के एक शादी समरोह में सबने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद एक-एक कर सभी लोगों की तबीयत बिगड़ती चली गई. आनन-फानन में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देखते ही देखते 39 लोगों की जान चली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र के कन्नौज जिले में पूर्व ग्राम प्रधान की पीट-पीट कर हत्या

Former village head in UP's Kannauj beaten to death over dispute
Former village head in UP's Kannauj beaten to death over dispute

You May Like

error: Content is protected !!