राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
Akhilesh Yadav’s reaction on cancellation of Lok Sabha membership of Rahul Gandhi
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि काफी पहले से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। भाजपा सरकार प्रशासन से मिलकर झूठे केस दर्ज करवाती है और फिर विपक्षी नेताओं की सदस्यता रद्द कर दी जाती है।
इससे पहले आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम समेत कई लोगों की सदस्यता रद्द कर दी गई। अब कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता की सदस्यता रद्द की गई है।
Onlayn pin-up kazino muxtelif maliyye aletlerinden istifade ederek hesabinizi doldurmaga imkan verir.
lemmexico.com