उत्तराखंड सरकार द्वारा कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश बोले “उत्तराखंड का नाम भी उप्र-2 कर दीजिए’

admin
Akhilesh Yadav on Uttarakhand Name Change: 'UP -2
Akhilesh Yadav on Uttarakhand Name Change: ‘UP -2

उत्तराखंड सरकार द्वारा कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश 2 कर दीजिए। उत्तर प्रदेश का नाम भी उत्तराखंड से उन्हें जोड़ देना चाहिए।”

Akhilesh Yadav on Uttarakhand Name Change: ‘UP -2

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है. इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे. अब इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तराखंड का नाम भी उत्तराखंड 2 कर दीजिए.

इन जगहों का बदला है नाम

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जनपद में औरंगजेबपुर का शिवाजी नगर, गाजीवाली का आर्य नगर, चांदपुर का ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर का नंदपुर, खानपुर का श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है. देहरादून जनपद में मियांवाला का रामजी वाला, पीरवाला का केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया गया.

जनपद नैनीताल में नवाबी रोड़ का अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग किया गया. उधमसिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किए जाने की घोषणा की गई है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रहा ‘बैटमैन’, एक्टर वैल किल्मर का 65 की उम्र में निधन

वैल ‘टॉप सीक्रेट’, ‘रियल जीनियस’ ‘टॉप गन’ और ‘विलो’, ‘द घोस्ट एंड द डार्कनेस’, ‘द सेंट’, ‘द प्रिंस ऑफ इजिप्ट’, ‘अलेक्जेंडर’ में भी काम कर चुके हैं। वैल किल्मर 1995 में आई ‘बैटमैन फॉरेवर’ से छा गए। उनकी अंतिम रिलीज साल 2022 में आई ‘टॉप गन: मेवरिक’ थी। Val Kilmer, […]
Val Kilmer, Batman Forever and Top Gun star, dies at 65

You May Like

error: Content is protected !!