AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ पर केस दर्ज, शहजाद पूनावाला को मुजाहिदीन बोलने का आरोप

MediaIndiaLive

AAP’s Priyanka Kakkar booked for ‘Mujahideen’ remark on BJP’s Shehzad Poonawala during TV debate

AAP's Priyanka Kakkar booked for ‘Mujahideen’ remark on BJP's Shehzad Poonawala during TV debate
AAP’s Priyanka Kakkar booked for ‘Mujahideen’ remark on BJP’s Shehzad Poonawala during TV debate

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ पर केस दर्ज, शहजाद पूनावाला को एक टीवी शो के दौरान मुजाहिदीन बोलने का आरोप

AAP’s Priyanka Kakkar booked for ‘Mujahideen’ remark on BJP’s Shehzad Poonawala during TV debate

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ बीजेपी नेता ने शिकायत दर्ज कराई है. शहजाद पूनावाला ने टीवी डिबेट के दौरान हुई बहस के बाद केस किया है. पूनावाला का आरोप है कि डिबेट के दौरान आप प्रवक्ता ने उन्हें मुजाहिदीन कहा और उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है.

नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की पुष्टि के लिए टीवी डिबेट की फुटेज भी मांगी गई है. प्रियंका ने शिकायत कराए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि वह अपना जवाब दाखिल करेंगी. दोनों नेताओं के बीच एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में बहस हुई थी जिसके बाद आरोप है कि प्रियंका ने बीजेपी नेता को मुजाहिदीन कहा था.

शहजाद पूनावासा ने प्रियंका पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने प्रियंका कक्कड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने नोएडा पुलिस को दिए बयान में कहा है कि एक टीवी डिबेट के दौरान आप नेता ने उन्हें मुजाहिदीन कहा और उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. आप प्रवक्ता ने उनकी धार्मिक आस्था और पहचान को लेकर ठेस पहुंचाने वाला बयान जारी किया है. इतना ही नहीं पूनावाला का आरोप है कि इस घटना से पहले ही कई बार ऑन एयर और ऑफ एयर प्रियंका ने उनकी धार्मिक आस्था को लेकर टिप्पणियां की हैं.

पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है. शहजाद पूनावाला का यह भी कहना है कि आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता के बयान से समझ में आता है कि पार्टी के अंदर मुस्लिमों के लिए कितनी नकारात्मक भावनाएं हैं. प्रियंका ने शिकायत पर पलटवार करते हुए कहा कि मुजाहिदीन और शहजाद का मतलब आतंकी नहीं होता है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेहादी तक कहा है.

कौन हैं प्रियंका कक्कड़

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) को अपना नया राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता इसी साल अप्रैल में बनाया था. प्रियंका कक्कड़ साल 2017 से 2019 तक पार्टी की तेलंगाना पर्यवेक्षक भी थीं. कानून के पेशे से जुड़ी प्रियंका दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र की कानूनी प्रमुख भी थीं और उन्होंने 2021 से 2023 तक राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के सलाहकार के रूप में भी काम किया है. कक्कड़ ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के कानूनी पर्यवेक्षक के रूप में काम किया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तेलंगाना में बाढ़ का कहर, कई लोग बहे, पांच लोगों के शव मिले, आठ की तलाश जारी

Telangana Floods | Bodies of Five Washed Away in Mulugu Found, Search On for Eight Others
Telangana Floods | Bodies of Five Washed Away in Mulugu Found, Search On for Eight Others

You May Like

error: Content is protected !!