खरगे पर 100 करोड़ का मानहानि केस, बजरंग दल पर बयान देने पर संगरूर कोर्ट ने भेजा समन

MediaIndiaLive

100 crore defamation case on Mallikarjun Kharge, Sangrur court sent summons for giving statement on Bajrang Dal

100 crore defamation case on Mallikarjun Kharge, Sangrur court sent summons for giving statement on Bajrang Dal
100 crore defamation case on Mallikarjun Kharge, Sangrur court sent summons for giving statement on Bajrang Dal

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संगरूर की एक अदालत ने मानहानि केस में समन भेजा है. उनपर बजरंग दल के “अपमान” का आरोप है. दावा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बजरंग दल की तुलना पीएफआई से की थी.

100 crore defamation case on Mallikarjun Kharge, Sangrur court sent summons for giving statement on Bajrang Dal

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संगरूर की एक अदालत ने मानहानि केस में समन भेजा है. संगरूर में हिंदू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के हितेश भारद्वाज ने उनके खिलाफ स्थानीय अदालत में मानहानि का केस किया था. दावा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की थी.

बजरंग दल हिंद ने उनसे कथित अपमान के लिए 100 करोड़ रुपए की डिमांड की है. संगरूर सिविल जज (सीनियर डिविजन) रमनदीप कौर ने कांग्रेस अध्यक्ष को 10 जुलाई को पेश होने कहा है. हितेश ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बजरंग दल की तुलना “देश विरोधी संगठन” से की… और कर्नाटक में सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही.

वीएचपी के यूथ विंग दावा किया कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में पेज नंबर 10 पर बजरंग दल पर बैन का वादा कर रखा है. दावा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित संगठन पीएफआई और स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट्स ऑफ इंडिया से की थी. वीएचपी के चंडीगढ़ यूनिट ने कांग्रेस अध्यक्ष को 4 मई को कानूनी नोटिस भेजा था, और 14 दिनों के भीतर वीएचपी और बजरंग दल को 100 करोड़ रुपए देने कहा था.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यह वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आएगी तो सरकार पीएफआई, बजरंग दल जैसे संगठनों पर निर्णायक कार्रवाई करेगी और बैन लगाएगी. कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि पीएफआई और बजरंग दल जैसे संगठन समाज में जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैला रहे हैं. घोषणापत्र जारी होने के बाद बजरंग देल ने कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर स्पीकर लगाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया था.

हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस विवाद पर कुछ भी कहने से इनकार किया था. एनडीटीवी के साथ बातचीत में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी ने इसका जवाब दे दिया है. जब पार्टी ने साफ कर दिया है तो ‘मैं इसपर कोई अपना विचार नहीं देना चाहता.’ पार्टी के घोषणापत्र को खुद खरगे की मौजूदगी में जारी किया गया था.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

म्यांमार से टकराया चक्रवात मोचा, घर की छत और मोबाइल टावर उड़े, 20 फुट ऊपर उठी नदियां

Powerful Cyclone Mocha floods homes, cuts communications in western Myanmar
Powerful Cyclone Mocha floods homes, cuts communications in western Myanmar

You May Like

error: Content is protected !!