भाजपा नेता बृजभूषण के शक्ति प्रदर्शन के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का चुनाव 6 जुलाई को होगा
Wrestling Federation of India elections to be held on July 6
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के चुनाव 6 जुलाई को कराने का फैसला किया है और इसके लिए जम्मू और कश्मीर के पूर्व हाई कोर्ट जस्टिस चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया है।
स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने रेसलरों को पूरा भरोसा दिलाया है कि सरकार पूर्व WFT चीफ ब्रज भूषण शरण सिंह से जुड़े किसी व्यक्ति, उनके परिवार जन को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देगी। WFT के पूर्व प्रेजिडेंट बृजभूषण शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं।
सिंह के ऊपर भारत के टॉप रेसलरों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं और इसके चलते दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से धरना दिया है। ये साल में दूसरी बार है जब पहलवानों ने सिंह के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। ब्रजभूषण ने इस साल मार्च में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा किया था।
इससे पहले, यूनाइटेड वर्ल्ड रैसलिंग ने पहले ही भारत को यह चेतावनी जारी कर दी थी कि अगर 45 दिन के अंदर WFT के चुनाव नहीं कराए जाते तो सस्पेंशन के लिए तैयार रहना होगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी को इस बारे में बता दिया गया है।
फिलहाल एक तदर्थ समिति भारतीय कुश्ती महासंघ के रोजाना के क्रियाकलापों को देख रही है। IOA ने 27 अप्रैल को खेल मंत्रालय के निर्देश पर तीन मेंबर की इस समिति का गठन किया था और दो सदस्यों की घोषणा कर दी गई थी। ये कमेटी फेडरेशन के दिन-प्रतिदिन के कार्यों को चलाने के लिए बनाई गई है।
I got what you mean , thankyou for posting.Woh I am delighted to find this website through google. “Success is dependent on effort.” by Sophocles.
https://dmlabs.co.id/telecharger-1xbet-apk-pour-paris-sportifs/ – dmlabs.co.id