संसद की सुरक्षा में तैनात महिला अधिकारी ने की आत्महत्या

MediaIndiaLive 1

Woman Delhi Police officer posted with Parliament Security commits suicide

Woman Delhi Police officer posted with Parliament Security commits suicide
Woman Delhi Police officer posted with Parliament Security commits suicide

पुलिस ने कहा कि उनके पति दिनेश भी दिल्ली पुलिस में हैं और फिलहाल सुरक्षा विंग में तैनात हैं। तीन साल पहले दोनों की शादी हुई थी। इस शादी से दंपति को एक बच्चा भी है। उसने घटना के पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। उसके इस कदम का कारण का पता नहीं चला है।

Woman Delhi Police officer posted with Parliament Security commits suicide

एक चौंकाने वाली घटना में संसद की सुरक्षा विंग में तैनात दिल्ली पुलिस की एक महिला पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला अधिकारी का शव उसके घर में लटका पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका के छावला इलाके में उनके घर में लटकी मिली लाश को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। मृतका अधिकारी की पहचान गंगा बाई (28) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि उनके पति दिनेश भी दिल्ली पुलिस में हैं और फिलहाल सुरक्षा विंग में तैनात हैं। तीन साल पहले उसकी दिनेश से शादी हुई थी। इस शादी से दंपति को एक बच्चा भी है। उसने घटना के पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। उसके इस कदम उठाने के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।

One thought on “संसद की सुरक्षा में तैनात महिला अधिकारी ने की आत्महत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धमाके से दहली पाक की राजधानी, एक की मौत, 4 पुलिस कर्मियों समेत 6 घायल

Islamabad‘s I-10/4 sector. Islamabad police said that the police officials stopped a taxi for routine checking when the explosion occurred
A loud explosion was reported in Islamabad’s I-10 sector

You May Like

error: Content is protected !!