CM रहते आतंकवाद पर जवाब मांगने वाले मोदी अब चुप क्यों: दीपांकर

admin
Why did Modi, who demanded answer on terrorism while being the CM, remain silent now: Dipankar Bhattacharya
Why did Modi, who demanded answer on terrorism while being the CM, remain silent now: Dipankar Bhattacharya

भट्टाचार्य ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते मोदी हर आतंकी हमले के लिए मनमोहन सिंह से जवाब मांगते थे। वही सवाल आज और भी अधिक प्रासंगिक हैं, फिर भी मोदी की चुप्पी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी द्वारा उठाए गए सवालों का मजाक उड़ाती प्रतीत होती है।

Why did Modi, who demanded answer on terrorism while being the CM, remain silent now: Dipankar Bhattacharya

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हर आतंकी हमले पर जवाब की मांग करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में पहलगाम हमले के बाद मोदी की ‘‘चुप्पी’’ उनके पिछले रुख का मजाक उड़ाती प्रतीत होती है।

भाकपा (माले) लिबरेशन की साप्ताहिक पत्रिका ‘एमएल अपडेट’ में प्रकाशित संपादकीय में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम आतंकी हमले पर 24 अप्रैल को होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन उसी दिन बिहार में एक जनसभा को संबोधित किया।

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तो गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर में होने वाले हर आतंकी हमले के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जवाब मांगते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी का एक पुराना वीडियो है जिसमें वह मनमोहन सिंह से यह बताने के लिए कह रहे हैं कि आतंकवादी सीमा पार कैसे कर सकते हैं और जब चाहें लोगों को मार सकते हैं, जबकि दिल्ली में मौजूद शक्तियों का देश की सीमाओं और धन, सूचना और संचार पर पूरा नियंत्रण है।’’

भाकपा (माले) के महासचिव ने कहा कि पहलगाम हमला घाटी में इस बड़े पैमाने पर पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की पहली घटना है। उन्होंने कहा, ‘‘वही सवाल आज और भी अधिक प्रासंगिक हैं, फिर भी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की चुप्पी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी द्वारा उठाए गए सवालों का मजाक उड़ाती प्रतीत होती है।’’

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: गंगोत्री मंदिर परिसर और गंगोत्री मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है

उत्तराखंड: गंगोत्री मंदिर परिसर और गंगोत्री मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। कल सुबह गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। कल कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। Uttarakhand: Gangotri temple complex and Gangotri temple are being decorated with flowers उत्तराखंड: गंगोत्री मंदिर परिसर […]
Uttarakhand: Gangotri temple complex and Gangotri temple are being decorated with flowers

You May Like

error: Content is protected !!